Home Bihar पटना एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ किलो सोना के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पटना एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ किलो सोना के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

0
पटना एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ किलो सोना के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

[ad_1]

पटना: कस्टम विभाग ने पटना एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की है। कस्टम विभाग की टीम ने तीन सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, तीनों तस्कर इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E921 से अहमदाबाद से पटना पहुंचे थे। जांच के दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तीनों धर दबोचा। इनके पास से डेढ़ किलो सोना बरामद किया गया है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान मोहम्मद आरिफ, अरुण कुमार और हितेश जैन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार स्वरूप नगर दिल्ली का रहनेवाला है। वहीं हितेश जैन जवाहर नगर दिल्ली का रहने वाला है। वहीं, मोहम्मद आरिफ बुलंदशहर उत्तरप्रदेश का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, तीनों तस्कर अहमदाबाद से सोना की तस्करी कर पटना ला रहे थे। कस्टम विभाग की टीम ने इनके पास से डेढ़ किलों सोना बरामद किया है। फिलहाल कस्टम विभाग इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है सोना तस्कर अहमदाबाद से यात्रा करके पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। तस्कर शरीर में सोना छिपाकर लाए थे। कस्टम विभाग की टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह तस्कर राजधानी पटना में किसे सोना सप्लाई करते थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here