Home Bihar न एक्ट्रेस और ना पॉलीटिशियन… फिर भी मोदी सरकार को हिलाने की धमकी देती है ये बच्ची

न एक्ट्रेस और ना पॉलीटिशियन… फिर भी मोदी सरकार को हिलाने की धमकी देती है ये बच्ची

0
न एक्ट्रेस और ना पॉलीटिशियन… फिर भी मोदी सरकार को हिलाने की धमकी देती है ये बच्ची

[ad_1]

पटना: सोशल मीडिया के दौर में अगर कोई अपनी बचपन की फोटो शेयर करता है तो देखते ही देखते उसकी तस्वीर वायरल हो जाती है। आज हम आपके सामने एक ऐसी शख्सियत की तस्वीर लेकर आए हैं, जो न एक्ट्रेस है और ना ही पॉलीटिशियन। फिर भी इसकी चर्चा मीडिया में होती रहती है। फोटो में दिखने वाली बच्ची बिहार के एक बड़े परिवार की बेटी है, जो केंद्र की मोदी सरकार को हिलाने की धमकी देती है। इस बच्ची के बारे में आपने देखा और पढ़ा होगा है। फोटो में दिखने वाली इस मासूम बच्ची को क्या आप पहचानते हैं? जिसकी चर्चा बिहार की सियासत की गलियों में होती रहती है। अगर नहीं तो आइए जानते हैं

विदेश में रहती है फोटो में दिखने वाली बच्ची

फोटो में दिखने वाली बच्ची की पहचान के लिए हम आपको कुछ हिंट दे रहे हैं। ये बच्ची बिहार में पैदा हुई। लेकिन अब विदेश में रहती है। ये बच्ची अपने पिता को बहुत प्यार करती है। उनके लिए अपने जान की भी फिक्र नहीं करती है। अगर पिता पर कोई संकट आए तो खुद पर लेने के लिए तैयार रहती है। इस बच्ची को पहचानने के लिए इतनी हिंट काफी है। लेकिन अगर आप फिर भी इसे नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपको बताते है ये बच्ची कौन है।

बड़ी-बड़ी आंखों वाली इस लड़की को पहचानते हैं आप? CM Ashok Gehlot की बढ़ा रही टेंशन

बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा

फोटो में दिखने वाली बच्ची है राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य। रोहिणी शादी के बाद अपने पति संग सिंगापुर में रहती हैं। पिछले साल जब डॉक्टर ने लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी, तब राजद सुप्रीमो अपनी बेटी रोहिणी के पास ही सिंगापुर गए थे। सिंगापुर में लालू यादव को रोहिणी आचार्य ने ही अपनी किडनी दी थी।

गले में माला पहने ये बच्ची आज है सियासत की माहिर ‘खिलाड़ी’, कहते हैं Ashok Gehlot के ‘जादू’ की काट

रोहिणी ने इन दिनों ट्विटर पर मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। रोहिणी ने लालू यादव से सीबीआई की पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। रोहिणी ने ट्वीट कर कहा था कि पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं। अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here