Home Bihar न इनको PM बनना है और ना हमको CM… नीतीश की ओर देख मुस्कुराते हुए बोले तेजस्वी

न इनको PM बनना है और ना हमको CM… नीतीश की ओर देख मुस्कुराते हुए बोले तेजस्वी

0
न इनको PM बनना है और ना हमको CM… नीतीश की ओर देख मुस्कुराते हुए बोले तेजस्वी

[ad_1]

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। आज सोमवार को सदन की कार्यवाही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। सदन की कार्यवाही के दौरान तेजस्वी यादव ने ईडी-सीबीआई की रेड को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार की तरफ देखते हुए कहा कि न इनको प्रधानमंत्री बनना है और न हमको मुख्यमंत्री। हम जहां हैं, वहां खुश हैं। डेप्युटी सीएम ने विपक्षी सदस्यों की ओर देखते हुए कहा कि ‘लोग महागठबंधन टूटन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हमारा गठबंधन टूटने वाला नहीं है। हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।’

तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर सदन न चलने देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सदन नहीं चलने दे रही है। मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। चर्चा नहीं हो रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज अमीरों को देश से भागने में मदद की जा रही है। यहां से ऐसे लोग देश छोड़कर भाग गए, जिनपर करोड़ों रुपये का कर्जा था। फिर चाहे वो नीरव मोदी हो या विजय माल्या। उन्होंने कहा कि हम लोग गरीबों को आगे बढ़ाने में लगे हैं। जबकि बीजेपी वाले गरीबों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

ED ने कहा- आपके यहां 15 घंटे बैठेंगे: तेजस्वी

सदन में तेजस्वी यादव ने ईडी का कार्रवाई पर कहा कि ईडी की टीम छापेमारी के लिए आई थी। छापेमारी आधा पौन घंटे में पूरी हो गई। ED के अधिकारियों से हमने पूछा कि अब रेड पूरी हो गई है। आपने पूरा घर छान मारा है। अब क्यों रुके हो। इस पर ईडी की टीम ने कहा कि ऊपर से आदेश है। आपके घर पर 15 घंटे रुकना है। मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे बैठे थे। आपके यहां 15 घंटे बैठेंगे।

न मैं झुकूंगा और ना ही डरूंगा: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने उन्हें चाय पिलाई, खाना खिलाया। अधिकारी बैठे रहे। बैठकर मोबाइल में टाइम पास करते रहे। डेप्युटी सीएम ने कहा कि ‘जब लालू यादव ईडी-सीबीआई से नहीं डरे तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा। न मैं झुकूंगा और ना ही डरूंगा।’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here