Home Bihar नेपाल विमान क्रैश: सीतामढ़ी के संजय जायसवाल का शव परिजनों को नहीं मिला

नेपाल विमान क्रैश: सीतामढ़ी के संजय जायसवाल का शव परिजनों को नहीं मिला

0
नेपाल विमान क्रैश: सीतामढ़ी के संजय जायसवाल का शव परिजनों को नहीं मिला

[ad_1]

Nepal plane crash: नेपाल के पोखरा में रविवार के विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में बिहार के सीतामढ़ी के संजय जायसवाल की भी जान चली गई थी। संजय जायसवाल का शव अब तक परिजनों को नहीं मिल सकता है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उसका शव नेपाली सरकार सौंपेगी।

संजय
सीतामढ़ी: नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट के समीप एति एयरलाइंस कंपनी के विमान क्रैश में मौत के शिकार बने सीतामढ़ी के संजय जायसवाल ( 28 वर्ष ) का शव अबतक परिजन को नहीं मिल सका है। बताया गया है कि दोनों देशों के बीच की अंतराष्ट्रीय कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजन को शव मिल सकेगा। खबर मिली है कि नेपाल सरकार से मंगलवार को परिजन को शव मिल सकेगा। इस बीच, मृतक संजय की याद में नगर परिषद, बैरगनिया में सोमवार की शाम मशाल जुलूस निकाला गया।

शव लेने माता-पिता पोखरा पहुंचे

मृतक संजय के बहनोई विकास जायसवाल ने बताया कि पिता राम एकबाल चौधरी, मां शांति देवी और अन्य सदस्य शव को लेने पोखरा पहुंच चुके है। बताया कि शव के पूरी तरह झुलसे होने के कारण उसकी पहचान करना काफी मुश्किल हो रहा था। वैसे मृतक संजय के सोने का चेन एवं मोबाइल के सहारे शव की शिनाख्त परिजनों ने कर लिया है। परिजन द्वारा शव मांगें जाने पर पोखरा(नेपाल) के स्थानीय प्रशासन ने यह कहकर शव नही सौंपा कि नेपाल गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार विदेशी नागरिकों का शव राजदूतावास की अनुमति के पश्चात ही परिजन को सौंपा जाएगा। अब स्थिति यह है कि संजय के परिजन रविवार की रात से अबतक सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाकर शव पाने की जदोजहद कर रहे है।

काठमांडू में करता था कबाड़ का कारोबार

परिजनों ने बताया कि संजय की बहन नीतू जायसवाल की शादी पूर्वी चंपारण जिला अन्तर्गत ढ़ाका थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी विकास जायसवाल से हुई है। बहनोई विकास पोखरा में कबाड़ का कारोबार करता है। हाल ही में संजय की बहन ने एक पुत्री को जन्म दिया था। भगिना को देखने रविवार को विमान से संजय पोखरा जा रहा था, तभी पोखरा एयरपोर्ट के समीप लैंड करने के दस सेकंड पूर्व ही विमान क्रैश हिसार नदी में गिर पड़ी। मृतक का छोटा भाई आदित्य जायसवाल (17 वर्ष) अभी पढ़ाई कर रहा है। घर के खर्च की जिम्मेवारी संजय ही संभाल रहा था। इधर जनता दल यू के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह कुशवाहा ने परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार से संपर्क कर मुआवजा दिलाने का काम करूंगा।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here