Home Bihar नीदरलैंड की युवती को हुआ बिहारी बाबू से प्यार, दोनों ने खास अंदाज में रचाई शादी

नीदरलैंड की युवती को हुआ बिहारी बाबू से प्यार, दोनों ने खास अंदाज में रचाई शादी

0
नीदरलैंड की युवती को हुआ बिहारी बाबू से प्यार, दोनों ने खास अंदाज में रचाई शादी

[ad_1]

पटना. बिहार के एक लड़के से नीदरलैंड की युवती को बेइंतहा प्यार हो गया. कुछ दिनों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. भारत में हिंदी रीति-रिवाज से  प्रेमी प्रेमिका ने अब शादी कर ली है. हालांकि दंपत्ति शादी के बाद नीदरलैंड में ही रह रहा है सोशल मीडिया में एक इंडियन और डच दंपत्ति का वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है. फिलहाल दोनों हनीमून के लिए थाईलैंड गए हैं. कपल ने शादी और हनीमून का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

अब हम आपको इन दोनों के बारे में विस्तार से बताते हैं. युवक आदि मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, जबकि मायरा नीदरलैंड की रहने वाली हैं. कपल ने खुद को ट्रैवल कपल और यू ट्यूबर्स बताया है. वह अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करते हैं और सोशल मीडिया पर वीडियोज शेयर करते हैं. आदि और माहिरा की पहली मुलाकात साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुई थी. तब आदि ऑस्ट्रेलिया में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे थे और मायरा अपने वर्किंग हॉलिडे के लिए वहां पहुंची थीं. किस्मत से दोनों एक ही जगह पर रह रहे थे. इस दौरान उन दोनों ने साथ रहकर ऑस्ट्रेलिया को एक्सप्लोर किया. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे लेकिन एक जगह शिफ्ट होने को लेकर दोनों के बीच अड़चन भी पैदा हो रही थी.

आखिरकार दोनों के बीच सहमति बन गई और आदि ने अपने परिवार वालों को भी समझा दिया इसके बाद कपल ने नीदरलैंड शिफ्ट होने का प्लान कर लिया. आदि मायरा के पास जून 2020 में गए और वहां रहने लगे. इस बीच कपल ने एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया. उन्होंने साथ में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नेपाल का ट्रिप एन्जॉय किया और उसका वीडियो भी शेयर करने लगे. Let’s Meet Abroad नामक यूट्यूब चैनल पर  आदि और मायरा के करीब 42 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं कपल के इंस्टाग्राम पेज पर करीब 11 हजार फॉलोअर्स हैं. कपल ने हाल ही में इंडिया में आकर शादी की है. इस दौरान मायरा पहली बार आदि के पटना के घर पर भी आई.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार के समाचार, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here