Home Bihar नीतीश सरकार के मंत्री ने की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, मांगी मदद… रखीं ये चार मांगें

नीतीश सरकार के मंत्री ने की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, मांगी मदद… रखीं ये चार मांगें

0
नीतीश सरकार के मंत्री ने की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, मांगी मदद… रखीं ये चार मांगें

[ad_1]

कैमूर: बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Mohd Zama Khan) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से सोमवार को मुलाकात की। जमा खान ने सीएम योगी से अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास में सहयोग करने की मांग की। जमा खान ने एक पत्र के जरिए सीएम योगी (CM Yogi) के सामने चार मांगें भी रखी हैं।


जमा खान की ओर से जारी पत्र में लिखा है- ‘बिहार के कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से वे आते हैं, उसका बॉर्डर यूपी के चंदौली जिले और सोनभद्र से लगा हुआ है। दोनों प्रदेशों के जिले नक्सल प्रभावित है। ऐसे में इस क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए योगी सरकार उनकी मदद करें।’

जमा खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ से पत्र में चार मांगे की हैं-
1- चंदौली के नौगढ़ ब्लॉक के गुरवटवा नदी पर पुल को निर्माण हो। इससे दोनों प्रदेशों के लोगों को आने जाने में सुविधा होगी। पुल का निर्माण होने से नक्सली क्रियाकलाप पर अंकुश लग सकेगा।

2- जिला सोनभद्र के मांची थाना क्षेत्र के ग्राम बांकी में लगे मोबाइल टावर का एरिया पूरब दिशा में बढ़ाए जाने की जरूरत है। इससे बिहार सीमा में कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड के गांव की जनता को सुविधा होगी और बिहार-यूपी के लोगों के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो सकेगा।

खान हो

3- कैमूर पहाड़ी पर उत्तर प्रदेश सीमा से सटे करकर गढ़ टूरिस्ट पैलेस तक यूपी सरकार की ओर से सड़क निर्माण कराए जाने की जरूरत है। इससे दोनों प्रदेशों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

4- चंदौली जिला के चकिया तहसील के बनरसिया माइनर से कोटा, खलौली बिहार सीमा तक पईन का निर्माण कराने की जरूरत है। इससे बिहार के कैमूर जिला के चांत प्रखंड में सिंचाई कार्य सुगम होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here