Home Bihar ‘नीतीश कुमार ‘थ्री C’ से कभी समझौता नहीं करते, ज्वाइनिंग लेटर से कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा है’

‘नीतीश कुमार ‘थ्री C’ से कभी समझौता नहीं करते, ज्वाइनिंग लेटर से कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा है’

0
‘नीतीश कुमार ‘थ्री C’ से कभी समझौता नहीं करते, ज्वाइनिंग लेटर से कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा है’

[ad_1]

पटना : बिहार की सियासी फिजा में इस समय ज्वाइनिंग लेटर की बातें तैर रही हैं। बिहार सरकार ने साढ़े दस हजार पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र क्या बांटा। बिहार में सियासी बवाल मच गया। बीजेपी ने नीतीश सरकार पर दोबारा नियुक्ति पत्र बांटने का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरी ओर ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह में पहुंचे डेप्यूटी सीएम तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

बीजेपी पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहने वाले नहीं करने वाले नेता हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार और देश का विकास तब होगा, जब सबसे ज्यादा नियुक्ति गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग में होगी। तेजस्वी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें थ्री सी से समझौता नहीं करने वाला नेता बताया। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार करप्शन, कम्युनिज्म और क्राइम से समझौता नहीं करते हैं।

‘सीएम साहब! आपने तो नियुक्ति पत्र को नौटंकी बना दिया, गांधी मैदान में सियासी मंच सजाकर हमारे साथ छलावा कर दिया’
10 लाख नौकरी देकर रहेंगे
तेजस्वी ने कहा कि हमारा कमिटमेंट है 10 लाख रोजगार देने का। हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं। बिहार में आने वाले दिनों में और हजारों नौकरी सामने आएगी। तेजस्वी ने कहा कि ये हमारा प्रण है। बिहार सरकार के जिस विभाग में सबसे ज्यादा रिक्तियां हैं। उनके बारे में पता लगाकर बहाली निकाली जाएगी। हमलोग लगातार नियुक्ति कर रहे हैं। हम नीतीश कुमार का दोबारा आभार जताते हैं।

Bihar Politics : चाचा-भतीजा का नियुक्ति घोटाला? बीजेपी ने लगाया बड़ा आरोप नीतीश-तेजस्‍वी जनता की आंख में झोंक रहे धूल
‘बिहार में जंगलराज नहीं है
तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि बिहार में जंगल राज आ गया है। हमने नियुक्ति पत्र देकर बड़ा मैसेज दिया है। हम लगातार रोजगार का सृजन कर रहे हैं। नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं। कुछ लोगों का काम है मीडिया में बने रहना। दो धर्मों में लड़ाई लगवाना। हिंदू-मुस्लिम करना। हम साथ मिलकर रहते हैं। हम सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते हैं। बिहार विकास की ओर बढ़ रहा है। हम बहुत जल्द बिहार में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी देंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here