Home Bihar नीतीश कुमार के राष्ट्रपति बनने की चर्चा पर चिराग पासवान ने ली चुटकी, कहा- रूस के बन जाएं

नीतीश कुमार के राष्ट्रपति बनने की चर्चा पर चिराग पासवान ने ली चुटकी, कहा- रूस के बन जाएं

0
नीतीश कुमार के राष्ट्रपति बनने की चर्चा पर चिराग पासवान ने ली चुटकी, कहा- रूस के बन जाएं

[ad_1]

मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रपति बनने की चल रही चर्चा पर चिराग पासवान ने चुटकी ली है. चिराग ने कहा कि पहले पीएम मेटेरियल बनना चाहते थे और अब मुख्यमंत्री जी की महत्वकांक्षा राष्ट्रपति बनने की है. मैं तो कहता हूं कि वे रूस के राष्ट्रपति बन जाएं. ये बातें चिराग पासवान ने तारापुर में कहीं.

बता दें कि चिराग पासवान शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र आए हुए थे. तारापुर में जमुई सांसद सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान चिराग ने अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं. वहीं, चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर जमकर हमला बोला. चिराग ने नीतीश कुमार के राष्ट्रपति बनने की चल रही चर्चा पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले मुख्यमंत्री जी पीएम मेटेरियल बनना चाहते थे और अब राष्ट्रपति बनने की उनकी महत्वाकांक्षा है. मैं तो कहता हूं कि मुख्यमंत्री जी रूस के राष्ट्रपति बन जाएं.

चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी करने के चक्कर में वे बिहार की बलि चढ़ा रहे हैं. इस वक्त हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के उन बच्चों की चिंता होनी चाहिए, जो यूक्रेन में फंसे हैं. सीएम को चाहिए कि बच्चों की सकुशल वापसी के लिए वे प्रधानमंत्री से बात करें. चिराग ने कहा कि मैं बिहारी हूं, मेरी चिंता बिहार के लिए रहती है. यूक्रेन में फंसे लोगों में ज्यादा बच्चे बिहार के हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के 800 से ज्यादा बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जिनकी वापसी को लेकर मैंने विदेश मंत्री से आग्रह किया है कि हरसंभव प्रयास करें और मुझे जो जानकारी है कि भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए आज भी कुछ फ्लाइट यूक्रेन भेजी जा रही हैं.

आपके शहर से (मुंगेर)

टैग: बिहार की राजनीति, चिराग पासवान, CM Nitish Kumar

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here