Home Bihar नीतीश कुमार के करीबी रहे अजय आलोक आज थामेंगे BJP का दामन, विरोधियों पर हमला करने में हैं माहिर

नीतीश कुमार के करीबी रहे अजय आलोक आज थामेंगे BJP का दामन, विरोधियों पर हमला करने में हैं माहिर

0
नीतीश कुमार के करीबी रहे अजय आलोक आज थामेंगे BJP का दामन, विरोधियों पर हमला करने में हैं माहिर

[ad_1]

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेहद करीबी और जदयू के तेजतर्रार प्रवक्ता बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. अब जदयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक (Former JDU spokesperson Ajay Alok) का राजनीतिक ठिकाना बदल जाएगा. पहले वे जदयू के प्रवक्ता थे. लेकिन, पार्टी से अलग होने के बाद इंतजार नए दल में शामिल होने का था. अजय आलोक के इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो गई है. अब वह विधिवत भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं.

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में अजय आलोक बीजेपी की सदस्यता लेंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) आज अजय आलोक को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे. पिछले कई दिनों से यह माना जा रहा था कि अजय आलोक बीजेपी में जाने वाले हैं , जदयू से अनबन होने के बाद अजय आलोक बीजेपी के लाइन पर ही टीवी डिबेट और सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर रहे थे.

आपके शहर से (पटना)

बता दें, जदयू में रहते हुए भी कई ऐसे मौके आए हैं जिस पर अजय आलोक ने पार्टी लाइन से हटकर अपना बयान जारी किया था. इसी कारण अजय आलोक पहले भी जदयू में रहते हुए प्रवक्ता पद से हटाए गए थे. लेकिन, हद तब हो गई थी जब अजय आलोक ने आरसीपी सिंह को जेडीयू से निकालने के बाद उनके समर्थन में बयान जारी किया था. यही सबसे बड़ा कारण हुआ अजय आलोक को जेडीयू से बाहर होना पड़ा था. बेबाक और विरोधियों पर कड़ा प्रहार करने वाले अजय आलोक को अब राष्ट्रीय पार्टी का बड़ा प्लेटफार्म मिल गया है.

PHOTOS: बेटा हो तो ऐसा…छोड़ दी लाखों की नौकरी, पिता की मौत के बाद उनकी स्कूटर से मां को करा रहे भारत भ्रमण

माना जा रहा है कि अजय आलोक के बीजेपी में शामिल होने से जदयू की भी बेचैनी बढ़ गई है क्योंकि जिस अंदाज में अजय आलोक मीडिया में बयान देते हैं उससे पार पाना सबके बस की बात नहीं है. अजय आलोक ने लंबे समय तक जदयू की राजनीति की है. इसलिए वह पार्टी और नीतीश कुमार के विचारों को भी अच्छी तरह समझते हैं. अजय आलोक के भाजपा में शामिल होने के बाद यह भी माना जा रहा है कि जल्द ही और भी कई लोग बीजेपी में शामिल हो सकते हैं खासकर वैसे लोग जिन्होंने आरसीपी सिंह के साथ जेडीयू पार्टी छोड़ी थी .

टैग: बिहार के समाचार, बी जे पी, Nitish kumar, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here