Home Bihar नीतीश कुमार का मन डोल रहा है? जेडीयू विधायकों से पूछा- हटा दें शराबबंदी, मिला ये जवाब

नीतीश कुमार का मन डोल रहा है? जेडीयू विधायकों से पूछा- हटा दें शराबबंदी, मिला ये जवाब

0
नीतीश कुमार का मन डोल रहा है? जेडीयू विधायकों से पूछा- हटा दें शराबबंदी, मिला ये जवाब

[ad_1]

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मन डोल रहा है? शराबबंदी कानून को हटाएंगे नीतीश कुमार? ये ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है। इन सब के बीच नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों और विधान पार्षदों से पूछा है कि क्या शराबबंदी कानून को हटा दिया जाए?

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मन डोल रहा है?
  • शराबबंदी कानून को हटाएंगे सीएम नीतीश कुमार
  • जेडीयू विधायकों से पूछा- हटा दें शराबबंदी कानून
  • सभी विधायकों ने एक सुर में कहा- बरकरार रहे शराबबंदी
पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत को बाद हाहाकार मचा हुआ है। सड़क से सदन तक बवाल मचा हुआ है। इन सब के गुरुवार को जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) समते पार्टी के सभी विधायक और विधान परिषद के सदस्य शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विधायकों से शराबबंदी को लेकर राय ली। मुख्यमंत्री ने पूछा कि आपलोग बताइये, क्या शराबबंदी कानून को खत्म कर दें? इस सवाल के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि आप लोग हाथ उठाकर बताइये।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद सभी विधायकों और विधान पार्षदों ने एक सुर में कहा कि नहीं, शराबबंदी कानून को बरकरार रखना है। जेडीयू विधायकों ने कहा कि शराबबंदी से काफी फायदा है। इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आज कुछ लोग शराबबंदी कानून का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में उनसे भी पूछेंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि सभी से विधानसभा में भी पूछेंगे। बीजेपी विधायकों से भी पूछेंगे कि आप लोग शराबबंदी कानून खत्म करने के पक्ष में हैं या आगे भी बरकरार रखना चाहते हैं?

विधानमंडल दल की बैठक में विलय पर भी हुई बात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक में विलय पर भी चर्चा हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी में जेडीयू के विलय की चर्चा को खारिज कर दिया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू का स्वतंत्र अस्तित्व है, मर्जर की कोई बात नहीं है। दोनों ही अलग-अलग पार्टियां हैं। मर्जर की बात विरोधियों के दिमाग की उपज है। इन सब में हम लोगों को नहीं पड़ना है। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू किसी भी अन्य दल से कमजोर नहीं है। हमें काम करते रहना है और आगे जाना है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here