
[ad_1]

बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इलाज कराते घायल।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
चुनाव के बाद रंजिश में घटनाएं सामने आने लगी हैं। नालंदा में चुनावी रंजिश में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी में 3 लोग जख्मी होकर सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं। बिहारशरीफ में नगर निगम की मतगणना खत्म होने के बाद जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे के अपशब्दों में तब्दील होने पर यह घटना हुई। वार्ड संख्या 34 में ही मतदान के दिन भी रोड़ेबाजी की घटना में दो लोग जख्मी हुए थे।
एक पक्ष ने कहा- हारे प्रत्याशी को गालियां दीं
एक पक्ष का आरोप है कि शुक्रवार की रात वार्ड नंबर 34 के हाजीपुर मोहल्ला में वार्ड पार्षद की जीत के बाद प्रत्याशी समर्थकों ने हारे हुए प्रत्याशी के घर पर चढ़कर जिंदाबाद-मुर्दाबाद किया। फिर भद्दी गालियां देने लगे। हारे हुए प्रत्याशी ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करने लगे। बाद में दोनों तरफ से लोग जुटे तो रोड़ेबाजी-मारपीट के साथ फायरिंग भी हुई। घटना में एक पक्ष की ओर से 3 लोग जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है।
दूसरे पक्ष का आरोप- हारने वाले ने गुस्सा उतारा
दूसरी तरफ, जख्मी लोगों ने पुलिस को बताया है कि हार के गुस्से में पराजित प्रत्याशी आलो खान के समर्थकों ने मारपीट की। जख्मी चंदन कुमार ने बताया कि सब्जी की खरीदारी कर आ रहा था कि हारे प्रत्याशी आलो खान के समर्थक ने पकड़ कर बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद पीछे से लोग रोड़ा बरसाने लगे। इसी में बचाने पहुंचे सूरज और विकास के साथ भी जमकर मारपीट हुई। यही तीनों जख्मी हैं। बिहार थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी पुलिस किसी पक्ष की बात पर अपनी मुहर नहीं लगा रही है।
[ad_2]
Source link