[ad_1]
सार
लाठी-डंडों से पिटाई और धारदार हथियार से हत्या के बाद रमेश की लाश को तालाब में फेंका गया लगता है। हत्या का आरोप मृतक रमेश के भतीजों नीरज और सूरज पर है। आरोपी युवक परिवार के साथ फरार हैं।
रमेश केवट की लाश के पास विलाप करतीं परिवार की महिलाएं।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
दो दिन पहले दो कट्ठे के जमीन को लेकर विवाद हुआ और अब रमेश केवट की तालाब में उपलाती लाश निकली। लाठी-डंडों से पिटाई और धारदार हथियार से हत्या के बाद रमेश की लाश को तालाब में फेंका गया लगता है। हत्या का आरोप मृतक रमेश के भतीजों नीरज और सूरज पर है। आरोपी युवक परिवार के साथ फरार हैं।
बहू ने पुलिस को बताई हत्या की वजह
बुधवार सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो रमेश केवट की लाश तालाब में उपलाती दिखी। चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था, इसलिए भारी भीड़ जुट गई। कुछ लोगों ने परवलपुर थाना को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो मिर्जापुर गांव निवासी स्व. इंदर केवट के पुत्र रमेश केवट के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। लाश सामने आने के बाद मृतक की बहु ने आरोप लगाया कि दो कट्ठा जमीन के विवाद में सगे भतीजे नीरज और सूरज कुमार ने हत्या की है।
पुलिस भी मान रही आपसी विवाद को वजह
दो दिन पहले दो कट्ठा जमीन को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। हत्या रात से सुबह के बीच कभी की गई होगी, क्योंकि रात तक वह घर में थे। परवलपुर थानाध्यक्ष रमण कुमार वशिष्ट ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया हत्या आपसी विवाद के बाद किए जाने की बात है। आरोपी युवक परिवार के साथ फरार बताए जा रहे हैं, इसलिए पुलिस इस एंगल पर ज्यादा ध्यान दे रही है।
[ad_2]
Source link