[ad_1]
घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद चालक को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गए। इस दौरान थानाध्यक्ष और पुलिस के बीच हाथापाई और कहासुनी भी हुई ।
विधि व्यवस्था डीएसपी सुशील कुमार और अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। ग्रामीण थानाध्यक्ष पर बोलेरो सवार दो लोगों को भागने का आरोप लगा रहे थे। डीएसपी विधि व्यवस्था सुशील कुमार ने बताया कि बोलेरो की टक्कर में स्कूटी सवार पिता-पुत्र की मौत हुई है। हादसे के बाद बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link