[ad_1]
सार
5 साल पहले हुई शादी के बाद अब बाइक और जेवर की मांग पर एक विवाहिता को खाने में जहर देकर मार दिया गया। एक दिन पहले, रविवार को एक नवविवाहिता की बोरे में बंद लाश मिली थी।
नालंदा में दहेज की मांग पर जहर देकर हत्या।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार में सरकार दहेज प्रथा पर रोक की मुहिम चला रही है और इधर मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में लगातार दहेज के नाम पर हत्याएं हो रही हैं। सोमवार को सामने आया कि 5 साल पहले हुई शादी के बाद अब बाइक और जेवर की मांग पर एक विवाहिता को खाने में जहर देकर मार दिया गया। एक दिन पहले, रविवार को एक नवविवाहिता की बोरे में बंद लाश मिली थी। उस महिला की लाश, जिसके ससुराल वालों ने कुछ घंटे पहले मायके वालों को बताया था कि आपकी बेटी को दस्त हो रहा है।
बाइक और गहना नहीं लाने पर ले ली जान
सोमवार को सामने आया मामला भागन बीघा ओपी क्षेत्र का है। मौंडी देवी (25) की शादी 2017 में भागन बीघा ओपी क्षेत्र के पचासा गांव के राजू यादव से हुई थी। दहेज में अपाची बाइक और गहने की डिमांड पूरी नहीं होने पर विवाहिता को खाने में जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई और घर को बंद कर ससुराल वाले फरार हो गए। ससुराल के पड़ोसियों ने मृतका के मायके में खबर पहुंचाई। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से थाना को इसकी सूचना दी। पुलिस को घर के अंदर महिला का शव बेड पर पड़ा मिला। बिहारशरीफ में पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वालों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि पांच लाख दहेज दिया था। कुछ समय सब ठीक रहा, लेकिन फिर बाइक और गहने की मांग के साथ ससुराली परेशान करने लगे। पीड़िता ने मायके वालों को बताया भी। रविवार देर शाम इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर रात में किसी समय हत्या कर ससुराल वाले फरार हो गए। भागन बीघा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मायके वालों से आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link