Home Bihar नालंदा जहरीला शराबकांड : मास्टर माइंड सुनीता मैडम समेत 19 शराब माफिया के घर ढहाए गए

नालंदा जहरीला शराबकांड : मास्टर माइंड सुनीता मैडम समेत 19 शराब माफिया के घर ढहाए गए

0
नालंदा जहरीला शराबकांड : मास्टर माइंड सुनीता मैडम समेत 19 शराब माफिया के घर ढहाए गए

[ad_1]

नालंदा. बिहार के नालंदा जिले में 19 ऐसे घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जहां शराब का अवैध धंधा होता था. यह कार्रवाई नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के पहड़तल्ली में हुई है. बता दें कि यहां 16 जनवरी को जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने अवैध शराब के 19 धंधेबाजों को चिन्हित किया था. जिला प्रशासन की मौजूदगी में इन 19 घरों को तोड़ा जा रहा है.

बता दें कि जिला प्रशासन ने शराबकांड मामले में कार्रवाई की शुरुआत मुख्य शराब धंधेबाज सुनीता मैडम के घर से की है. इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबलों को सुबह से ही इलाके में तैनात कर दिया गया था. ताकि विधि-व्यवस्था में किसी भी तरह की रुकावट पैदा न हो सके. शराब माफियाओं पर कार्रवाई के दौरान डीसीएलआर प्रभात कुमार, सदर एसडीओ कुमार अनुराग, सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, बीडीओ अंजना दत्ता, सीओ धर्मेंद्र पंडित सोहसराय थानाध्यक्ष मुना कुमार, सैप और बिहार पुलिस के जवान भारी संख्या में मौके पर मौजूद थे.

पहाड़ पर बना लिया था आशियाना

बता दें कि जहरीली शराब से इलाके में 13 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने 19 धंधेबाजों के घर पर नोटिस चिपकाया. इस नोटिस में अतिक्रमित मकान को हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था. यह समय सीमा पार हो गई थी. शराबकांड के बाद प्रशासन ने इलाके का सर्वे कर करीब 1200 से अधिक लोगों को नोटिस देकर जमीन संबंधित कागजात दिखाने की मांग की थी. साथ ही जहरीली शराब कांड के आरोपियों के घर तोड़ने की बात कही गई थी.

इन धंधेबाजों के घर किए जा रहे ध्वस्त

मुख्य धंधेबाज सुनीता देवी उर्फ मैडम, सूरज कुमार, नगीना चौधरी, संतोष चौधरी, अंडा चौधरी, देवानंद पासवान, आकाश पासवान, विकास पासवान, जितेंद्र कुमार उर्फ बोकरा, कारू पासवान, जितेंद्र चौधरी, रंजीत पासवान, पुकार विंद, चिंटू कुमार, पंकज पंडित, संजय पासवान उर्फ भोमा, मीना देवी उर्फ बुढ़िया, मितु चौधरी और चंदन पासवान के घर को आज तोड़े जा रहे हैं.

एसडीएम ने कहा, आगे भी होगी कार्रवाई

सदर एसडीओ कुमार अनुराग व डीएसपी सदर डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि विधि व्यवस्था को समान्य बनाए रखने को लेकर हमलोग मौके पर मौजूद थे. पुलिस बल की मौजूदगी में सभी चिन्हित घरों को तोड़ा जा रहा है. जमीन संबंधित कागजात की मांग की गई थी. ये लोग अवैध रूप से पहाड़ी इलाके में घर बना कर रह रहे थे.

आपके शहर से (नालंदा)

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Illegal liquor, Liquor Mafia

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here