
[ad_1]

पांच नशेड़ी युवकों के साथ गिरफ्तार हुए दोनों होमगार्ड जवान (सबसे दाएं)।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
अबतक लोग जहां-तहां कहते थे कि शराबबंदी वाले बिहार में शराब कहीं भी मिल जाती है, बस पैसे खर्च कीजिए। लेकिन, कुछ नशेड़ियों ने बाकायदा इसका वीडियो प्रमाण बनाकर पुलिस और आबकारी विभाग की हकीकत खोल दी। मद्य निषेध के लिए प्राथमिक रूप से जिम्मेदार आबकारी विभाग ने राजधानी पटना से सटे पालीगंज में शराब पीने के आरोप में 5 युवकों को पकड़ हाजत में रखा था। जिस दिन पकड़े गए, उसी शाम युवकों ने हाजत में ही शराब पार्टी प्लान की। ड्यूटी में रहे होमगार्ड जवानों से कोल्ड ड्रिंक्स-चखना मंगवाया और फिर उन्हें भी देर रात चली पार्टी में शामिल कर वीडियो वायरल कर दिया।
देखिए, हाजत में भी सबकुछ मिल जाता है
विक्रम के कुंदन कुमार व चंदन कुमार, दुल्हिनबाजार के शहंशाह, अख्तियारपुर के रामजी मांझी और मंझौली के संजय को शराब पीने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। इन्होंने ही हाजत में पार्टी की और एक ने ऑन ड्यूटी रहे होमगार्ड के दो जवानों सियाराम मंडल और छोटेलाल मंडल की उस पार्टी में शराब के साथ वीडियो बना लिया। खास बात यह भी रही कि वीडियो बनाते समय युवक बोल रहा है- “देखिए हाजत में भी कोई दिक्कत नहीं है। यहां सब कुछ मिल जाता है। पैसा दीजिए और सारी व्यवस्था हो जाएगी।” युवक ने वहीं से यह वीडियो परिजनों और पहचान के लोगों में शेयर कर दिया।
शराब जवानों ने लाकर दी या नशेड़ी लेकर आए थे
बुधवार को वीडियो देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पालीगंज एएसपी अवधेश ने पालीगंज थाने से 500 मीटर दूर आबकारी विभाग की हाजत में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। वायरल वीडियो से सामने आया प्रमाण और खुलकर साबित हो गया जब एएसपी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम को यहां 5 लीटर से ज्यादा देसी व महुआ शराब मिल गई। पूछताछ में सामने आया है कि कोल्ड ड्रिंक्स और चखना का इंतजाम पैसे लेकर होमगार्ड के दोनों जवानों ने ही किया था और युवकों ने उनके वीडियो के सहारे साबित करने का प्रयास किया कि उन्हें पकड़ने वाले कानून के रखवाले भी उनसे अलग नहीं हैं। एएसपी की छापेमारी के बाद पांचों युवकों के साथ होमगार्ड के दोनों जवानों को भी जेल भेज दिया गया। अबतक पुलिस यह नहीं बता सकी है कि शराब जवानों ने लाकर दी या आबकारी हाजत में शराब लेकर युवकों को आने दिया गया था।
[ad_2]
Source link