[ad_1]
मुजफ्फरपुर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरपुर के व्यवसायी।
मुजफ्फरपुर में नशाखुरानी गिरोह का उत्पात बढ़ता जा रहा है। हाल में दर्जनों घटनाएं घटी है। लेकिन, गिरफ्तारी नदारद है। एक बार फिर इसी गिरोह के शातिरों ने पुणे से मुजफ्फरपुर लौट रहे व्यवसाई को शिकार बनाया। उन्हें लिफ्ट देने के बहाने कर में बैठा लिया। फिर किसी पेय पदार्थ में नशा मिलाकर पिला दिया। जिसके असर से वे अचेत हो गए। उनके रुपए और कपड़े समेत अन्य सामान लूट लिए। फिर अचेत हालत में गायघाट के केवतासा स्थित खेत मे फेंक दिया। परिजन खोजबीन करते पहुंचे। अचेत हालत में देखकर उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी पहचान बेनीबाद ओपी के मधुपति के मोहम्मद प्यारे के रूप में हुई है।
परिजन ने बताया कि वे पुणे में व्यवसाय करते हैं। वहीं से ट्रेन से पटना जंक्शन आये थे। फिर वहां से बस पकड़कर मुजफ्फरपुर पहुंचे। बस स्टैंड से ही कार सवार लोगों ने उन्हें लिफ्ट देने की बात बोलकर कार में बैठाया था। क्योंकि रास्ते मे से उन्होंने घर पर कॉल किया था और बताया कि वे कार से लिफ्ट लेकर आ रहे हैं। किसी को चौक पर भेजने को कहा था। घर के सदस्य जब चौक पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। फिर उनके मोबाइल पर कॉल किया तो स्विच ऑफ था। इसके बाद घरवालों को सूचना दी। काफी देर तक आसपास खोजबीन की गई। इसी दौरान उन्हें खेत मे अचेत हालत में पाया गया। उनका सारा सामान गायब था। इधर, पुलिस का कहना है कि होश में आने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा। तभी पता लगेगा कि उनके पास कितना पैसा था।
[ad_2]
Source link