
[ad_1]
नवादा41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अस्पताल में भर्ती लोग।
नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के सरौनी गांव में बुधवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया है। जिसमें से 5 लोगों को गंभीर चोट रहने के कारण पीएचसी में प्राथमिक इलाज किये जाने के बाद तत्काल नवादा रेफर कर दिया गया है।
सरौनी में वर्तमान मुखिया के भाई एवं समर्थकों द्वारा वर्चस्व कायम करने को लेकर पूर्व मुखिया छोटेलाल यादव के चिमनी भट्ठा पर काम करने वाले मुंशी संजीत यादव के साथ मंगलवार को बेवजह ही किसी बहाने मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद मामला कौआकोल थाना में दर्ज कराया गया। पर पुलिस की शिथिलता व लापरवाही के कारण किसी तरह की कार्रवाई नहीं किये जाने के बाद बुधवार को फिर से दोनों पक्ष के लोग भिड़ गए।
एक पक्ष के सुरेन्द्र यादव व उपेन्द्र यादव पिता स्व. लट्टन यादव, संजीत यादव पिता सुरेन्द्र यादव तथा दूसरे पक्ष के प्रवीण यादव पिता सुरेश यादव मनीष कुमार पिता दिनेश यादव, दिनेश यादव पिता हरि यादव तथा प्रभात यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को परिजनों ने कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से सुरेन्द्र यादव व उपेन्द्र यादव पिता स्व.लट्टन यादव, प्रवीण कुमार पिता सुरेश यादव, मनीष कुमार पिता दिनेश यादव तथा दिनेश यादव पिता हरि यादव को गंभीर चोट रहने के कारण नवादा रेफर कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link