Home Bihar नवादा में ड्रोन कैमरा से बालू घाट की निगरानी, 6 ट्रैक्टर जब्त, 2 FIR दर्ज, माफियाओं में मचा हड़कंप

नवादा में ड्रोन कैमरा से बालू घाट की निगरानी, 6 ट्रैक्टर जब्त, 2 FIR दर्ज, माफियाओं में मचा हड़कंप

0
नवादा में ड्रोन कैमरा से बालू घाट की निगरानी, 6 ट्रैक्टर जब्त, 2 FIR दर्ज, माफियाओं में मचा हड़कंप

[ad_1]

नवादा: बिहार के नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र में खनन विभाग के अधिकारी ने बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए शनिवार को कार्रवाई की। खनन विभाग की टीम एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से आज छापेमारी की गई। इस छापेमारी में ड्रोन कैमरा की मदद भी ली गई। इसमें खनन विभाग को कामयाबी हाथ मिली। बालू घाट से अवैध खनन करते 6 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो एफआईआर दर्ज की हैं। खनन विभाग की इस कार्रवाई में बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है।


खनवां नदी घाट से चार ट्रैक्टर ट्रॉली बालू लदे पकड़े गए
शनिवार को जिला खनन पदाधिकारी सुमन कुमारी और थानाध्यक्ष सरफराज ईमान ने अवैध बालू खनन को रोकने के लिए दल बल के साथ बभनौर नदी घाट और खनवां नदी घाट पर छापेमारी की गई। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि अवैध बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन की मदद से बभनौर नदी के समीप से दो ट्रैक्टर ट्रॉली समेत अवैध बालू लदे पकड़े गए। वहीं खनवां नदी घाट से चार ट्रैक्टर ट्रॉली बालू लदे पकड़े।

6 ट्रैक्टर जब्त, 2 लोगों पर FIR: खनन पदाधिकारी
खनवां नदी घाट पर पुलिस के भय से बालू माफिया तीन ट्रॉली छोड़ कर ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहे। जब्त सभी ट्रैक्टर ट्रॉली को थाना लाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बालू माफिया पुलिस आने की भनक लगते ही फरार हो गया। ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। खनन पदाधिकारी ने बताया है कि विभिन्न इलाकों में छापामारी कर 6 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। वहीं 2 लोगों के विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here