Home Bihar नवादा में आवारा कुत्तों के आतंक से आम लोग परेशान, तीन को बनाया सदर अस्पताल में शिकार

नवादा में आवारा कुत्तों के आतंक से आम लोग परेशान, तीन को बनाया सदर अस्पताल में शिकार

0
नवादा में आवारा कुत्तों के आतंक से आम लोग परेशान, तीन को बनाया सदर अस्पताल में शिकार

[ad_1]

नवादा: बिहार के नवादा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। जिससे आम लोग काफी परेशान हैं। जिला के सदर अस्पताल में प्रतिदिन 70-80 लोग डॉग बाइट का इलाज कराने पहुंच रहे हैं। कभी-कभी यह आंकड़ा 100 के पार कर जा रहा है। अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन का इंजेक्शन लेने के लिए लंबी कतारें लग रही है। जिसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन का इंजेक्शन दे रहे फार्मासिस्ट सतेंद्र कुमार ने बताया कि इस माह में डॉग बाइट के मामले काफी बढ़ गए हैं। पहले प्रतिदिन 8-10 लोग डॉग बाइट का इलाज कराने पहुंचते थे। लेकिन इस महीने की बात करें तो प्रतिदिन 70-80 लोग आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं।

रोजाना 70 लोगों को बना रहे शिकार

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में एंटी रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध है। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर कुत्ता काट ले तो अपना इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जरूर कराएं। आपको बता दें कि शहर में आवारा कुत्तों की भरमार हैं। दिन भर चौक चौराहों पर आवारा कुत्ते मंडराते दिखते हैं। यही कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। लेकिन इन आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं की जा रही है।

कुत्तों ने 2 बच्चों पर किया हमला, एक का चेहरा बुरी तरह नोचा… दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में चल रहा इलाज

सदर अस्पताल की भी लापरवाही

सवाल तो यह भी है कि नवादा के सदर अस्पताल में 2 दर्जन से अधिक कुत्तों का आतंक है जो कभी भी किसी को शिकार बना सकता है। सदर अस्पताल में कुत्ता का आतंक ऐसा है कि मरीज भी देखकर भागना शुरू कर देते हैं। नवादा के सिविल सर्जन एसी रूम में बैठकर एसी का मजा ले रहे हैं। नवादा में 72 गार्ड की बहाली की गई है। लेकिन कुत्ता पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है। आपको बता दें कि कुत्ते कभी भी किसी वार्ड में घुसकर किसी पर भी हमला कर देते हैं। हालांकि अस्पताल में इस तरह का बात अब तक सामने नहीं आया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here