Home Bihar नवादा के लाल राज आर्यन का बैडमिंटन कोर्ट पर कमाल, मेडल जीतकर जिले का किया नाम रोशन

नवादा के लाल राज आर्यन का बैडमिंटन कोर्ट पर कमाल, मेडल जीतकर जिले का किया नाम रोशन

0
नवादा के लाल राज आर्यन का बैडमिंटन कोर्ट पर कमाल, मेडल जीतकर जिले का किया नाम रोशन

[ad_1]

नवादा: बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के बैनर तले मुंगेर के बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय मैच में नवादा के राज आर्यन ने मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन कर दिया है। राज आर्य ने घंटों कड़ी मेहनत करते हुए मुजफ्फरपुर के अमृत औ पटना की सारा कौशर को 21-16 21 /13 को हराकर मिक्स डबल्स चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया है। राज आर्यन बीते माह गया डीपीएस स्कूल इंडोर स्टेडियम में राज आर्यन और पूर्णिया के गर्व सारदा की जोड़ी ने मिक्स डबल्स में अंडर 17 में पूरे बिहार में चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था। इस दौरान बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सरबजीत मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक बड़बड़े से समान्नित हो चुके हैं।

मुंगेर में आयोजित इस बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चैम्पियन बनने पर बिहार के कला संस्कृति व युवा विभाग के राज्य मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने विजेता उपविजेताओं खिलाड़ियों को ट्रॉफी, लिनिग खेल किट्स पुरस्कार प्रदान किये।
बिहार में ‘खास जुगाड़’ से बहाल शिक्षक सावधान, नवादा में पुलिस ने शुरू किया गिरफ्तारी अभियान

नवादा के खेल प्रेमियों ने खुशी की लहर

राज आर्यन को बिहार स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में चैम्पियन का खिताब अपने नाम करने पर जिले के बैडमिंटन सेकेट्री प्रवल प्रताप रवि सिन्हा, मयंक सिन्हा, नेशनल खिलाड़ी गुलशन कुमार, राहुल कुमार, सुमित आंनद, गौतम केसरी, काव्या कुमारी सहित समाजसेवी बुद्धिजीवियों जनप्रतिनिधियों व नवादा नारदीगंज शांतिनगर निवासियों सहित राज आर्यन के पिता पत्रकार अरविन्द सिंह, मां आभा देवी बहन मुस्कान कुमारी ने राज आर्यन को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट: अमन राज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here