Home Bihar नवादा : आधी रात को आ धमके लुटेरे, कंपनी के गोदाम कर दिए खाली, 15 लाख का सामान गाड़ी में भरकर ले गए

नवादा : आधी रात को आ धमके लुटेरे, कंपनी के गोदाम कर दिए खाली, 15 लाख का सामान गाड़ी में भरकर ले गए

0
नवादा : आधी रात को आ धमके लुटेरे, कंपनी के गोदाम कर दिए खाली, 15 लाख का सामान गाड़ी में भरकर ले गए

[ad_1]

अमन राज, नवादा : अकबरपुर थाना क्षेत्र के धंधारी मोड़ पर स्थित विद्युतीकरण का काम कर रही निजी कंपनी के गोदाम में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। गोदाम के दो गार्डों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई। बदमाशों ने गार्ड का बंदूक और लाइसेंस भी छीन लिया। 8-10 की संख्या में रहे अपराधी पिकअप वैन लेकर पहुंचे थे। सभी हथियारों से लैस थे। करीब 15 लाख रुपये का सामान लूट कर ले गए।

कंपनी के गोदाम में आधी रात को लूटपाट
घटना बुधवार की रात तकरीबन 11 बजे की है। कोली केयर इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम कर रही है। दो सालों से कंपनी का गोदाम धंधारी मोड़ के पास बना है। घटना के बाद गार्डों ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सिन्हा को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत अन्य अधिकारी-कर्मी गुरुवार को गोदाम पहुंचे और पूरी जानकारी ली।

दीवार फांद कर घुसे और गार्डों को बनाया बंधक
गार्ड रामदेव दास ने बताया कि बुधवार रात को तकरीबन 11 बजे अपराधी बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे। फिर हथियार का भय दिखाकर उन्हें और एक अन्य गार्ड सोनू कुमार को कब्जे में ले लिया। फिर मारपीट करते हुए गोदाम के एक कमरे में हाथ-पैर बांध कर बंद कर दिया। अपराधियों ने सोनू की लाइसेंसी बंदूक और मोबाइल छीन लिया और अपने साथ लेते गए।

गाड़ी लेकर पहुंचे थे अपराधी, तीन घंटे तक लूटपाट
कंपनी के गार्ड के के मुताबिक अपराधी एक गाड़ी लेकर पहुंचे थे। तकरीबन तीन घंटे तक लूटपाट करते रहे। 10 ड्रम केबल तार, 20 बैग नट बोल्ट समेत अन्य बिजली उपकरण गाड़ी पर लादकर अपने साथ लेते गए। अपराधियों के जाने के बाद गार्ड ने कंपनी के मैनेजर अशोक कुमार सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों को दी। जिसके बाद उन्होंने गोदाम पहुंच कर पूरी जानकारी ली। अकबरपुर थानाध्यक्ष को सूचना दी गई।

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस
गुरुवार की दोपहर पुलिस को गोदाम में लूटपाट और बंदूक छीने जाने की सूचना दी गई। जानकारी पाकर अकबरपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ गोदाम पहुंचे और पूरी तफ्तीश की। इधर, गोदाम में लूटपाट के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हरेक बिंदु पर जांच चल रही है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। गार्डों से भी पूछताछ की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here