Home Bihar नये DGP भट्टी ने लगाई अफसरों की क्लास, कहा- अपराधियों को दौड़ाइए, नहीं तो वो आपको दौडाएंगे

नये DGP भट्टी ने लगाई अफसरों की क्लास, कहा- अपराधियों को दौड़ाइए, नहीं तो वो आपको दौडाएंगे

0
नये DGP भट्टी ने लगाई अफसरों की क्लास, कहा- अपराधियों को दौड़ाइए, नहीं तो वो आपको दौडाएंगे

[ad_1]

पटना. बिहार के नवनियुक्त डीजीपी आर एस भट्टी ने बुधवार को राज्य भर के पुलिस अफसरों की क्लास लगाई. इनकी इस पाठशाला में ADG से लेकर SP और थानाध्यक्ष से लेकर SI, ओपी इंचार्ज तक शामिल हुए. DGP ने अपनी पाठशाला की शुरुआत पुलिस लाइन की बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर की इसके बाद अपराधियों पर कैसे नकेल कसा जाए इसको लेकर गुरु मंत्र भी दिया.

भट्टी ने कहा कि आप अपराधियों को दौड़ाइए. उन्हें बैठने मत दीजिए. आगे अपराधी बैठे रहेंगे तो उनके दिमाग में खुराफात रहेगा वो अपराध करते रहेंगे. आपको बैठने नही देंगे तो आप ये देख लीजिए कि आपको बैठना है या अपराधियों को बैठे रहना देकर अपराध करने का मौका देना है. इसके बाद बात आई अनुसंधान की. DGP ने कहा कि मैंने देखा है कि अपराध का अनुसंधान का रेसियो सही नहीं है. केस का अनुसंधान धीमा है, जो सही नहीं है आप सभी अनुसंधान में तेजी लाइए. अनुसंधान करने में अगर कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो बताइए. संसाधन में कमी है तो उसके बारे में बताइए, उसे दूर किया जायेगा.

आगे DGP ने कहा कि FIR में अगर फर्जी नाम आए तो उसे अपने अनुसंधान के दौरान बिना कुछ सोचे उसे अनुसंधान में आई बातों का उल्लेख करते हुए हटा दीजिए. इसके बाद आरएस भट्टी ने लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि हमें संतुलन से चलना है. यह देखिए की धरना प्रदर्शन में कौन शांति भंग करने वाले हैं. कौन हथियार का इस्तेमाल करने वाला है इसकी तैयारी पहले कर लो. अगर कोई पर्व त्यौहार है तो वो शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए. इसको लेकर होमवर्क पहले से कर लीजिए.

आपके शहर से (पटना)

अंत में बात आई विभागीय कारवाई की तो इस पर DGP ने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर अपने अधिनस्थों पर कार्रवाई मत कीजिए. उन्हें डांटिए समझाइए और अगर इसके बाद भी आपके अधीनस्थ नहीं सुधरते हैं तो कारवाई कीजिए क्योंकि आपके द्वारा की गई कार्रवाई का सीधा असर उनके परिवार पर पड़ता है. भट्टी ने साफ तौर पर कहा कि अगर कोई भ्रष्ट्राचार में लिप्त है या अपराधियों को सह दे रहा है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई कीजिये.

टैग: बिहार के समाचार, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here