Home Bihar नन्हें बाघ के बाद अब जेब्रा की गई जान, पटना जू में क्यों हो रही है जानवरों की मौत, जानें वजह

नन्हें बाघ के बाद अब जेब्रा की गई जान, पटना जू में क्यों हो रही है जानवरों की मौत, जानें वजह

0
नन्हें बाघ के बाद अब जेब्रा की गई जान, पटना जू में क्यों हो रही है जानवरों की मौत, जानें वजह

[ad_1]

हाइलाइट्स

पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है
इस जू में रोजाना हजारों लोग आते हैं
मृत जेबरा का नाम बबली है

पटना. पटना जू में जानवरों की मौत चिंता का सबब बनती जा रही है. जू में नन्हें बाघ के बाद अब जेब्रा की मौत हो गई है. पटना जू में इकलौती दिखने वाली जेब्रा अब कभी नहीं दिखेगी. पटना जू में जो भी पर्यटक जाते थे उसे जो जेब्रा नजर आती थी उसका नाम बबली था जिसे कोलकाता के चिड़ियाघर से 2019 में पटना जू लाया गया था. बबली की उम्र 8 साल थी लेकिन अचानक से बबली की मौत हो गई.

हालांकि डॉक्टरों की मानें तो जेब्रा की उम्र 25 साल होती है लेकिन सिर्फ 8 साल की उम्र में बबली की मौत हो गई है. इस मामले में जू के निदेशक डॉ सत्यजीत ने कहा कि बबली को कोई बीमारी पहले से नहीं थी वह स्वस्थ जेब्रा थी. जब से उसे पटना जू लाया गया था तब से उसे कभी इलाज की जरूरत नहीं पड़ी लेकिन अचानक से वह जमीन पर गिर पड़ी. जब उसे देखा गया तो उसकी मौत हो गई थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बबली की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

आपको बता दें कि अभी हाल ही में मैसूर के चिड़ियाघर से एक जोड़ा यानी एक नर और एक मादा जेब्रा को पटना लाया गया है लेकिन उसे अभी कोरेंटिन में रखा गया है. पटना जू में मौजूद इकलौती जेब्रा को दोनों नये आए जेब्रा के साथ ही एक ही केज में रखा गया था, जिससे पटना जू में दो मादा जेब्रा और एक नर जेब्रा हो गया था लेकिन पहले वाली जेब्रा की मौत के बाद एक बार फिर से पटना जू में सिर्फ एक नर और एक मादा जेब्रा बच गए हैं.

आपके शहर से (पटना)

हालांकि जल्दी पटना जू में कुछ और नहीं जानवर भी नजर आएंगे. मैसूर के चिड़ियाघर के अलावा गुवाहाटी से भी कुछ नए जानवर लाए जा रहे हैं. हुलक गिवन को भी पटना जू लाया जा रहा है जिसके लिए पटना जू में अलग से केज भी बनाया जा रहा है.

टैग: बिहार के समाचार, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here