Home Bihar नगर निकाय चुनाव: जनता ने जताया भरोसा, पति-पत्नी सहित एक ही परिवार में तीन को मिली जीत

नगर निकाय चुनाव: जनता ने जताया भरोसा, पति-पत्नी सहित एक ही परिवार में तीन को मिली जीत

0
नगर निकाय चुनाव: जनता ने जताया भरोसा, पति-पत्नी सहित एक ही परिवार में तीन को मिली जीत

[ad_1]

भोजपुर. भोजपुर के बिहियां नगर पंचायत में हुए चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. ये परिणाम अपने आप में कुछ खास है. खास इस मायने में कि बिहियां नगर पंचायत में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करनेवालों में पति-पत्नी और उनकी चाची शामिल है. पति ने बिहियां नगर पंचायत के उपाध्यक्ष का पद जीता है तो पत्नी ने वार्ड संख्या 11 से वार्ड सदस्य का, वहीं चाची ने वार्ड संख्या 10 से अपनी जीत दर्ज की है.

आरा के हित नारायण क्षत्रिय स्कूल में हुए मतगणना के बाद परिणाम आते ही इस परिवार के तीनों सदस्यों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. खुशी भी दोगुनी नहीं बल्कि तीन गुनी. पति विजय कुमार गुप्ता ने 681 वोट से जीतने, पत्नी पूजा देवी के 15 वोट से जीतने और चाची अंजू देवी के 200 वोटों से जीतने के बाद अपनी खुशी का इजहार किया. तीनों ने खुशी का इजहार करते हुए जनता पर विश्वास जताया और आने वाले समय में बिहियां नगर पंचायत का बेहतर तरीके से विकास किये जाने की बात कही है.

उपाध्यक्ष पद पर अपनी जीत पर विजय कहते हैं कि मैं पहले भी 11 जंम्बर वार्ड से पार्षद रहा हूँ और जनता के दुख-सुख में हमेशा शामिल हुआ हूं जिसका फल मुझे जनता ने दिया है. विजय गुप्ता की पत्नी पूजा देवी कहती हैं कि मेरे पति की मेहनत का फल मुझे भी जनता ने दिया है और अब मैं बिना भेदभाव के जनता के बीच हमेशा खड़ी रहूंगी. विजय गुप्ता की चाची अपनी जीत पर हर्ष जताते हुए अपने भतीजे और बहू के साथ टीम बनाकर जनता की सेवा करने की बात कह रही हैं .बता दें कि इनमें से विजय कुमार गुप्ता पहले वार्ड संख्या 11 से वार्ड पार्षद और उनकी चाची अंजू देवी पहले बिहियां नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. एक ही परिवार के तीन लोगों की जीत के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

टैग: एआरए न्यूज, बिहार के समाचार, Nagar nikay chunav

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here