[ad_1]
‘चूल हिलाकर रख दूंगा’
बिहार के मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि मेरे विरोधी मुझे लगातार गाली दे रहे हैं। मेरे शरीर में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का खून बह रहा है, हम धमकी से नहीं डरते है, बल्कि उन्हें चुनौती देते है। धमकी देने वालों की चूल हिलाकर रख दूंगा। बिहार में आग लगेगी तो पूरे देश में फैलेगी। उन्होंने जगदेव प्रसाद की पुरानी बात को दुहराते हुए कहा कि 100 में 90 शोषित हैं, 90 भाग हमारा है, 10 का शासन 90 पर नहीं चलेगा।
किसे बचाना चाह रहे मेहता?
आलोक मेहता के मुताबिक अभी ‘शिकारी आएगा जाल बिछाएगा, जाल में फंसना नहीं’ वाली कहानी राजनीति में चल रही है। हमारे लोग तोते वाली बात रटते हैं लेकिन फिर जाल में फंस जा रहे हैं। वे लोगों को जगा रहे हैं, सावधान कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, जाल में फंसना नहीं है, के तर्ज पर 2014 और 2019 के चुनाव में जाल में फंस चुके हैं लेकिन इस बार सावधान रहना है।
‘Yogi Adityanath को मंदिर में घंटा बजाना चाहिए’…बिहार के मंत्री आलोक मेहता का विवादित बयान, देखिए VIDEO
आलोक मेहता को आरक्षण का डर
औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण को समाप्त करने की साजिश चल रही है। पिछड़ा-अतिपिछड़ा का कट ऑफ मार्क्स सामान्य से ऊपर रह रहा है। आरक्षण को लेकर नई पीढ़ी को कुछ और सिखाया जा रहा है। ये सब आरक्षण समाप्त करने की साजिश है।
Bihar: घंटी वाला बयान बना गले की घंटी! मंत्री आलोक मेहता अब दे रहे चूल हिलाने की धमकी, Watch Video
‘अंग्रेजों के दलाल’ वाले बयान से मुसीबत
दरअसल, शनिवार को भागलपुर में गोराडीह प्रखंड के सालपुर पंचायत के काशील हटिया मैदान में जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘जिन्हें आज 10 फीसदी आरक्षण में गिना जाता है, वो पहले मंदिर में घंटी बजाते थे और अंग्रेजों के दलाल थे।’ ऐसा माना गया कि मंत्री आलोक मेहता का इशारा आर्थिक आधार पर मिलने वाले आरक्षण (ईडब्ल्यूएस) में शामिल लोगों के लिए था। इसके बाद उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बोले हैं। अब इसी मामले में, जैसा की आलोक मेहता कह रहे हैं कि उनको धमकियां मिल रही है।
रिपोर्ट- आकाश कुमार
[ad_2]
Source link