Home Bihar ‘देश का माहौल ठीक नहीं; मेरे बच्चे विदेश की नागरिकता ले लें’, मुस्लिम नेता के बयान पर बिहार में सियासी बवाल, जदयू का स्टैंड जानें

‘देश का माहौल ठीक नहीं; मेरे बच्चे विदेश की नागरिकता ले लें’, मुस्लिम नेता के बयान पर बिहार में सियासी बवाल, जदयू का स्टैंड जानें

0
‘देश का माहौल ठीक नहीं; मेरे बच्चे विदेश की नागरिकता ले लें’, मुस्लिम नेता के बयान पर बिहार में सियासी बवाल, जदयू का स्टैंड जानें

[ad_1]

हाइलाइट्स

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भारत में मुसलमानों की असुरक्षा को लेकर दिया बड़ा बयान.
राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा- वर्तमान में देश का माहौल ठीक नहीं है.
मैं अपने बच्चों से कहता हूं कि वे विदेश की नागरिकता ले लें- अब्दुल बारी सिद्दीकी.

पटना. राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक जनसभा में कहा कि देश का माहौल ठीक नहीं है; और वे चाहेंगे कि उनके बच्चे किसी अन्य देश में ही रह कर अपना जीवन यापन करें. राजद नेता के ‘देश का माहौल खराब’ वाले बयान पर बिहार में सियासी बवाल मच गया है. अपने बच्चों को विदेशों में ही रहने और नागरिकता लेने के वायरल बयान पर लगातार राजनीतिक टिप्पणियां हो रही हैं. दरअसल, सिद्दीकी के इस बयान का जहां जदयू ने समर्थन किया है वहीं, विपक्षी दलों ने जमकर निशाना साधा है.

बता दें कि राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ”देश का माहौल खराब हो रहा है, देश में माहौल ठीक नहीं है. मेरे बच्चे बाहर में रहते हैं, बाहर में ही नौकरी करते हैं और मैं अपने बच्चों को यह कहना चाह रहे हैं कि वे वहीं रह जाएं, वहीं की ही नागरिकता रखें. वे लोग देश के माहौल को झेल नहीं पाएंगे.” अब इसको लेकर बिहार के सियासी गलियारे में माहौल गर्म है और बयानबाजियों का क्रम चल पड़ा है.

राजद नेता के बयान पर सहमति जताते हुए कहा जदयू के मंत्री और प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, देश का माहौल आप देख ही रहे हैं. बीजेपी सिर्फ अपनी जीत की ही बात करती है. दूसरी ओर बीजेपी के प्रवक्ता संतोष पाठक ने जमकर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी यह तय नहीं करेंगे कि देश का माहौल कैसा है. देश और राज्य ने उन्हें इतना कुछ दिया है इसके बावजूद इस तरह का बयान देना शर्मनाक है. यह बयान एक खास वर्ग की मानसिकता को दर्शाता है. देश में माहौल बिल्कुल सही है और जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तब देश में किसी भी प्रकार के दंगे तक नहीं हुए हैं.

आपके शहर से (पटना)

वहीं, सिद्दीकी के बयान की लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने भी तीखी आलोचना की है. लोजपा रामविलास के राष्टीय प्रवक्ता ने कहा निंदनीय बयान है. इनको बिहार और देश ने इतना दिया है फिर भी इनका बेइमान बयान है. सत्ता का सुख वर्षो से इन्होंने इसी धरती पर लिया है और राजनीतिक जीवन के अंतिम समय में उनका यह बयान केवल जनता को गुमराह करने वाला है.

टैग: Bihar BJP, बिहार के समाचार, बिहार की राजनीति, बिहार राजद

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here