[ad_1]
आवेदन ले रहे नीतीश, नारे लगते रहे प्रधानमंत्री बनने के।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दिन पहले ही 2024 के लोकसभा चुनाव में खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानने से इनकार किया था और अब नए साल के पहले दिन अपने गृह जिले में उनके सामने उनकी दावेदारी के नारे लगे। मुख्यमंत्री रविवार को अपनी मां की पुण्यतिथि पर अपने गांव कल्याण बिगहा पहुंचे तो लोगों ने उनके आसपास खड़े होकर नारे लगाए- “देश का भावी प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो।”
पैतृक आवास भी गए नीतीश, ग्रामीणों से मिले
नालंदा के हरनौत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाव लश्कर के साथ अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्मृति वाटिका में अपनी माता स्व. परमेश्वरी देवी की 13वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद नीतीश कुमार अपने पैतृक आवास भी गए और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रू-ब-रू भी हुए। सीएम के साथ उनके पुत्र निशांत कुमार ने भी अपनी दादी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
[ad_2]
Source link