[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटिहार
द्वारा प्रकाशित: संजीव कुमार झा
अपडेट किया गया मंगल, 29 मार्च 2022 10:44 AM IST
सार
कटिहार बंगाल और बिहार की सीमा पर है। यहां से बंगाल की दूरी महज 15 किलोमीटर है और इसी का फायदा तस्कर उठा रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
ट्रेन रोककर शराब की जमकर तस्करी
कटिहार जंक्शन से मनिया हॉल्ट महज कुछ ही किलोमीटर पर है। यहां रोज बंगाल से आने वाली ट्रेनों से शराब की बड़ी खेप लाई जाती है। धीमी गति से चलती ट्रेन या चेन पुलिंग कर शराब की खेप को उतार लिया जाता है। कभी-कभी बीच रास्ते में भी ट्रेनों को रोक दिया जाता है। इसके बाद तस्कर अपने कैरियर के जरिए शराब को ट्रेन से उतरवाते हैं।
BJP और नीतीश कुमार ये शराब तस्करी वाले 19 लाख रोजगार दे सकते हैं बस! 👇 pic.twitter.com/DLMagQ0kIv
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) 28 मार्च, 2022
[ad_2]
Source link