
[ad_1]
उन्होंने कहा कि राधे चौहान की बेटी संगीता कुमारी की विवाह नरेश चौहान का बेटा बसंत चौहान से होनी है। कौवाबारी मेसकौर थाना क्षेत्र से बारात लेकर गांव आ रहे थे। लेकिन अचानक रास्ता में समधी को जानकारी मिल गई। वह सीधा डर से बारात को लौटा दिए। इसके बाद सभी परिवार मिलकर चिंताजनक हालत में दुल्हन सहित भाई और भतीजी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाए हैं। दुल्हन संगीता कुमारी, राजू चौहान, साहिला कुमारी, वजीर चौहान गंभीर रूप से घायल है। सभी लोगों का हाथ फ्रैक्चर है। शादी नहीं होने के कारण दुल्हन पूरी तरह सदमे में है। और किसी से कोई बातचीत भी नहीं कर रही है। हालांकि इस मामले पर सिरदला थाना प्रभारी ने कहा है कि सूचना के आलोक पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
[ad_2]
Source link