
[ad_1]
हाजीपुर में सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक पर शनिवार की सुबह-सुबह किराना दुकान खोल कर मॉर्निंग वॉक कर रहे बिजली कंपनी के कर्मी को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। मृतक राजद से जुड़ा और तेजस्वी का करीबी बताया जाता है।

हाजीपुर में गोलियों से छलनी अजय राजद से जुड़े और तेजस्वी के करीबी बताए जा रहे हैं।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक पर शनिवार की सुबह-सुबह किराना दुकान खोल कर मॉर्निंग वॉक कर रहे बिजली कंपनी के कर्मी को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। मृतक अजय कुमार तिवारी सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी बताए जाते हैं। अजय के परिजनों ने बताया कि केदार चौक के पास ही दुकान पर बैठे उसके पिता महेश तिवारी की चार साल पहले अपराधियों ने इसी तरह गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सिगरेट मांग ध्यान बंटाया, फिर फायरिंग
अब तक मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे और सिरगेट मांगने लगे। दुकानदार का ध्यान बंटा और उसके बाद लगातार गोलियों की आवाज सुन लोग दौड़े, मगर तबतक अजय के सिर में लगी गोली ने जान ले ली थी। बताया जाता है कि सब डिविजनल बिजली ऑफिस में कार्यरत अजय की ही यह दुकान भी है।
चार सीने पर, एक गोली मारी सिर में
सदर थाना क्षेत्र के मीनापुर राई गांव निवासी स्व. महेश तिवारी के 55 वर्षीय पुत्र अजय कुमार तिवारी को पांच गोली मारी गई। इसमें से चार गोली सीने पर, जबकि एक सिर पर मारी गई है। अजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, हालांकि परिजन अंतिम उम्मीद के साथ सदर अस्पताल भी गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते दिखे।
[ad_2]
Source link