Home Bihar दिग्गजों की भरी महफिल में PM मोदी ने ललन सिंह को दिया ‘भाव’, बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म

दिग्गजों की भरी महफिल में PM मोदी ने ललन सिंह को दिया ‘भाव’, बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म

0
दिग्गजों की भरी महफिल में PM मोदी ने ललन सिंह को दिया ‘भाव’, बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म

[ad_1]

पटना : बिहार में बीजेपी और जेडीयू ( BJP-JDU ) के बीच जुबानी जंग जारी है। दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी भिड़ जा रहे हैं। हालांकि इन सब के बीच राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के दौरान हुए एक वाकये ने दिल्ली से लेकर बिहार तक सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। कयासों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

दरअसल, द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के दौरान एनडीए में शामिल सभी पार्टी के नेता मौजूद रहे। बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता भी मौजूद थे। कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी थे। उसी वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नजर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर पड़ती है। पीएम मोदी भरी भीड़ से ललन सिंह को नाम लेकर पुकारते हैं और अपने पास बुलाते हैं। अगली कतार में अपने पास बिठाते हैं। जिस वक्त पीएम मोदी ने ललन सिंह को बुलाया, उस वक्त बीजेपी के सहयोगी पार्टियों के नेता भी देख रहे थे। इसके बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Droupadi Murmu Nomination: एनडीए के राष्ट्रपति कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू ने किया नामांकन, पीएम मोदी समेत बीजेपी कई बड़े नेता मौजूद
ललन सिंह को तवज्जो?
दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू नामांकन करने पहुंची तो उस वक्त उनके साथ पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अगली कतार में बैठे थे। कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री दूसरी और तीसरी कतार में बैठे थे। जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी तीसरी कतार में ही थे। उसी वक्त पीएम मोदी की नजर ललन सिंह पर पड़ती है। भरी भीड़ में पीएम मोदी ललन सिंह को नाम लेकर बुलाते हैं पहली लाइन में लगी कुर्सियों पर अपनी कुर्सी से एक कुर्सी बाद जेपी नड्डा के बगल में बिठाते हैं।
बिहार में तनातनी और जुबानी जंग के बीच दिल्‍ली जाकर द्रौपदी मुर्मू के लिए राष्‍ट्रपति पद के प्रस्‍तावक बने जेडीयू के 5 सांसद
दिल्ली दरबार में ललन सिंह का ‘भाव’ बढ़ने से चर्चाओं का बाजार गर्म
इधर, पीएम मोदी के ऐसा करने से दिल्ली दरबार में ललन सिंह का भाव बढ़ गया है। बिहार के सियासी बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कयास अभी ही ये लगाया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रीमंडल से आरसीपी की ‘छुट्टी’ होने के बाद ललन सिंह को मौका मिल सकता है। हालांकि अभी यह कयास ही लगाया जा रहा है। लेकिन दिग्गजों की भरी महफिल में खुद पीएम नरेंद्र मोदी का ये लहजा चर्चा का विषय बन गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here