Home Bihar दारू चुपके-चुपके, मांस-मछली खुलकर…बिहार के नालंदा में निकाय चुनाव के प्रत्याशी का ‘वोटर मैनेजमेंट’ कुछ ऐसा

दारू चुपके-चुपके, मांस-मछली खुलकर…बिहार के नालंदा में निकाय चुनाव के प्रत्याशी का ‘वोटर मैनेजमेंट’ कुछ ऐसा

0
दारू चुपके-चुपके, मांस-मछली खुलकर…बिहार के नालंदा में निकाय चुनाव के प्रत्याशी का ‘वोटर मैनेजमेंट’ कुछ ऐसा

[ad_1]

बिहारशरीफ में मेयर प्रत्याशी की ओर से पार्टी।

बिहारशरीफ में मेयर प्रत्याशी की ओर से पार्टी।
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

सारण-सीवान में जहरीली शराब पीने वालों में कुछ को निकाय चुनाव के प्रत्याशियों ने भी ऑफर किया था…यह बातें फिज़ा में हैं। कई जिलों में निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की ओर से चोरी-छिपे दारू बांटने की बातें आ ही रही हैं। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वोटर मैनेजमेंट के लिए बाकायदा मांस-मछली समेत मेन्यू में कई आइटम थे। नालंदा के इस वीडियो में एक प्रत्याशी ने पंडाल लगाकर पार्टी दी और इसमें भारी संख्या में महिलाएं भी पहुंचीं।

प्रखंडों में चुनाव भी था, तब भी नहीं रोकी पार्टी
मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा का मुख्यालय बिहारशरीफ हैं, जहां मेयर प्रत्याशी अनिता देवी के प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती ने सिटी पैलेस में वोटरों के लिए पार्टी दी थी। मेयर प्रत्याशी अनिता देवी के बैनरों के नीचे चल रही इस पार्टी में करीब डेढ़ हजार लोगों के खाने का इंतजाम था। बाजार के वोटरों को लुभाने के लिए यह पार्टी खुली जगह पर दी गई और माइक लगाकर प्रचार भी किया जाता रहा। पार्टी रविवार को दी गई थी, जब नालंदा जिले के भी कई प्रखंडों में निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही थी। जिला प्रशासन और पुलिस की गाड़ियां चुनाव ड्यूटी के लिए निकली होंगी, तब भी तैयारी चल रही थी और लौटते समय तो पार्टी भी चल रही थी। इसके बावजूद किसी ने नहीं रोका। इस पार्टी के लिए जुटी भीड़ से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई और पुलिस-प्रशासन को भी परेशानी हुई, मगर किसी ने आचार संहिता उल्लंघन के इस केस को भी अबतक रिपोर्ट नहीं किया है।
28 को चुनाव, प्रत्याशी ने कहा- समर्थक ने बैनर लगाए
राज्य में दूसरे चरण का चुनाव 28 दिसंबर को है। दूसरे चरण में ज्यादातर शहरी क्षेत्र में वोटिंग होगी। बिहारशरीफ के मेयर का भी चुनाव 28 दिसंबर को ही होगा। ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए इस तरह खुली पार्टी देने के बारे में पूछने पर मेयर प्रत्याशी अनीता देवी ने कहा कि यह पार्टी उन्होंने नहीं दी थी। किसी समर्थक ने किसी अवसर पर पार्टी दी होगी तो बैनर लगा दिया होगा।

विस्तार

सारण-सीवान में जहरीली शराब पीने वालों में कुछ को निकाय चुनाव के प्रत्याशियों ने भी ऑफर किया था…यह बातें फिज़ा में हैं। कई जिलों में निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की ओर से चोरी-छिपे दारू बांटने की बातें आ ही रही हैं। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वोटर मैनेजमेंट के लिए बाकायदा मांस-मछली समेत मेन्यू में कई आइटम थे। नालंदा के इस वीडियो में एक प्रत्याशी ने पंडाल लगाकर पार्टी दी और इसमें भारी संख्या में महिलाएं भी पहुंचीं।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here