Home Bihar दहेज के भेंट चढ़ी गर्भवती, 9 माह के गर्भस्थ शिशु की भी हुई मौत, रक्षा मंत्रालय में जॉब करता है पति

दहेज के भेंट चढ़ी गर्भवती, 9 माह के गर्भस्थ शिशु की भी हुई मौत, रक्षा मंत्रालय में जॉब करता है पति

0
दहेज के भेंट चढ़ी गर्भवती, 9 माह के गर्भस्थ शिशु की भी हुई मौत, रक्षा मंत्रालय में जॉब करता है पति

[ad_1]

आकाश कुमार, औरंगाबाद: आज भी समाज से दहेज़ नमक दानव खत्म नहीं हुआ है। आये दिन दहेज़ के लिए विवाहिताओं की हत्या हो रही है। कभी कैश तो कभी गाड़ी के लिए।बिहार के औरंगाबाद जिले के राजा बिगहा गांव से ऐसी ही फिर एक घटना सामने आई है। मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने एक नौ माह की गर्भवती की गला दबाकर हत्या कर दी। महिला के गर्भ में 9 माह की प्रेगनेंट थी।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मृतक के पति दिल्ली रक्षा मंत्रालय में कार्यरत हैं। आमस थाना क्षेत्र के बलखोरा गांव निवासी मृतका के पिता कृष्णा प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2021 के 7 मई को उन्होंने अपनी बेटी की शादी सलैया के राजा बिगहा निवासी सिकंदर कुमार के साथ काफी धूमधाम से की थी। उन्होंने अपनी बेटी की शादी यह सोचकर की थी की लड़का रक्षा मंत्रालय में कार्यरत है और उनकी बेटी खुश रहेगी। इसी कारण से शादी को लेकर बेटी के ससुराल की सारी डिमांड पूरी की गई थी। लेकिन शादी के एक माह बाद से ही उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का दौर चालू हो गया।

ससुराल पहुंचे पति ने पत्नी की गला दबा की हत्या, फिर खुद उठाया खौफनाक कदम, बिहार की 10 बड़ी खबरें एक साथ
परिवारवालों ने आरोप लगाया कि दामाद ने भारी सोने की सिकड़ी तथा अपाची बाइक की मांग की जाने लगी। बेटी की खुशी के लिए आश्वासन भी दिया गया था क्योंकि शादी के बाद घर की माली स्थिति थोड़ी खराब हो गई थी और उसके सुधार में सभी लगे हुए थे। बावजूद इसके लड़के एवं उसके माता पिता का प्रताड़ना बढ़ गया। इसी बीच बेटी गर्भवती हुई और इसी माह उसे बच्चा भी होने वाला था। फिर भी दहेज लोभियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

MP News : दहेज के लिए बेटी की हत्‍या, लड़की के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप, 2 लाख नहीं देने पर बेटी को जहर देकर मार दिया
मृतका के भाई ने बताया जी बहन की हत्या की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त हुई। सूचना पर जब बहन के ससुराल पहुंचा तो देखा उसकी गला दबाकर हत्या की गई है और ससुराल के सदस्य फरार थे। इस मामले को लेकर मृतिका के पिता द्वारा सलैया थाना में आवेदन दिया गया है जिसमें पति सिकंदर यादव ,देवर अभिषेक कुमार, मैसूर धर्मेंद्र यादव एवं पत्नी, सास मुन्नी देवी, ननंद अनिता कुमारी को आरोपित बनाया गया है।

Fatehpur News: पति ने चाकू से गला रेतकर की पत्नी की हत्या, काफी समय से रह रही थी ससुराल
परिजनों ने बताया कि मीरा प्रेग्नेंट थी और डॉक्टर निशा के यहां उसका इलाज चल रहा था इसी महीने 20 से 27 फरवरी के बीच डिलीवरी होनी थी ।पुलिस को सूचना दी गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। सलैया थाना अध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है प्राथमिकी दर्ज की जाएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here