Home Bihar दरवाजा लगाने के लिए घर बुलाया और ले ली जान, बेगूसराय में फर्नीचर दुकानदार की हत्या से हड़कंप

दरवाजा लगाने के लिए घर बुलाया और ले ली जान, बेगूसराय में फर्नीचर दुकानदार की हत्या से हड़कंप

0
दरवाजा लगाने के लिए घर बुलाया और ले ली जान, बेगूसराय में फर्नीचर दुकानदार की हत्या से हड़कंप

[ad_1]

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां, एक फर्नीचर दुकानदार की निर्मम हत्या कर दी गई है। परिजनों ने गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। दुकानदार का शव बरामद कर लिया गया है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा चौर की बताई जा रही है। बताया जाता है कि मंझौल निवासी फर्नीचर दुकानदार 45 वर्षीय दिलीप शर्मा का तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल चौक पर एल्युमिनियम का खिड़की दरवाजा बनाने की दुकान है। जहां से उसे आरोपी बुलाकर ले गए थे।

फर्नीचर दुकानदार की हत्या
परिजनों के मुताबिक सबसे पहले मृतक दिलीप शर्मा के सड़क हादसे में मौत की सूचना मिली। उसके बाद जब उसके शव को देखा गया, तो उसके गले में गोली लगने के निशान थे। परिजनों के मुताबिक मौत से ठीक पहले दो लोग आये थे। उन्होंने घर का दरवाजा लगाने की बात कहकर मृतक को साथ ले गए। उसके बाद उसका शव बरामद हुआ।

मुंगेर: बोरे में बंद मिला अज्ञात महिला का शव, हत्या के बाद पहचान मिटाने को चेहरे पर किए धारदार हथियार से वार
दुकान से बुलाकर ले जाने का आरोप
दुकान पर आये दोनों लोगों ने दरवाजे के मापी की बात कही थी। घटनास्थल से पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक समान नहीं मिला है। मृतक के जेब में 2100 रूपया बरामद हुआ है। मृतक के चेहरे पर जख्म के निशान हैं। घटना की सूचना पर तेघड़ा थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Nalanda News: नालंदा में संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत, घरवालों ने पीट-पीट कर हत्या का लगाया आरोप
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वही, पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकता है। परिजन गोली मारकर हत्या करने की बात कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या हादसा है। पुलिस दुकान पर से बुलाकर ले जाने वालों की भी तलाश कर रही है।
रिपोर्ट- सौरभ कुमार, बेगूसराय

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here