Home Bihar दरभंगा में नशेड़ी शख्स के चलते थम गया रेल रूट, रोकनी पड़ी बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन

दरभंगा में नशेड़ी शख्स के चलते थम गया रेल रूट, रोकनी पड़ी बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन

0
दरभंगा में नशेड़ी शख्स के चलते थम गया रेल रूट, रोकनी पड़ी बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन

[ad_1]

विजय कुमार, दरभंगा : बिहार में पिछले कई साल से शराबबंदी (Bihar Liquor Ban) लागू है। सरकार भी लगातार इस कानून को सख्त बना रही है। बावजूद इसके शराबी बेखौफ हैं और ऐसे-ऐसे कारनामे करके पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं जिन्हें सुन कर आपका भी सिर चकरा जाए। ताजा मामला दरभंगा जिला मुख्यालय के लहेरियासराय स्टेशन का है जहां एक नशेड़ी ने दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर कुछ देर के लिए ट्रेन परिचालन ही रोक दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

ऐसे टल गया बड़ा हादसा
हुआ ये कि नशे में एक शख्स लहेरियासराय स्टेशन के पास गुमटी नंबर 21 पर रेलवे ट्रैक के ऊपर ही लेटा हुआ था। उस वक्त एक तरफ से दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पास कर रही थी। दूसरी ओर से एक पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। दोनों ट्रेनों के ड्राइवर की नजर ट्रैक पर लेटे हुए नशेड़ी पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में दोनों ट्रेनों को रोका गया।

Bihar News : ‘कौन है थाने का मैनेजर?’ दरभंगा में SHO की कुर्सी पर बैठे MLA मुरारी मोहन झा, मांगने लगे स्टेशन डायरी
नशेड़ी शख्स को ऐसे हटाया गया रेलवे ट्रैक से
ड्राइवरों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते से टल गया। इसके बाद ट्रैक पर कुछ देर तक ड्रामा चला। आखिरकार किसी ने जीआरपी को फोन किया। वहां से एक एसआई सनम राज वहां पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद नशे में बैठे शख्स को ट्रैक से हटाया गया और तब जाकर बिहार संपर्क क्रांति और पैसेंजर ट्रेन को खोला गया।

Darbhanga News : ‘दारोगा शिव कुमार यादव ने जानवर की तरह मारा’, कैमरे पर दरभंगा के केवटी थानाध्यक्ष की कारस्तानी

जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
जीआरपी के एएसआई सनम राजू ने बताया कि नशेड़ी युवक आसपास का ही रहने वाला है। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि उसे जीआरपी थाने ले जाया जा रहा है। वहां इसकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच होगी। उसके बाद इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

52

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here