Home Bihar थ्री लेयर सिक्योरिटी में रहेंगे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा, सीसीटीवी से भी होगी निगरानी; जानें पूरी सुरक्षा व्यवस्था

थ्री लेयर सिक्योरिटी में रहेंगे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा, सीसीटीवी से भी होगी निगरानी; जानें पूरी सुरक्षा व्यवस्था

0
थ्री लेयर सिक्योरिटी में रहेंगे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा, सीसीटीवी से भी होगी निगरानी; जानें पूरी सुरक्षा व्यवस्था

[ad_1]

गया. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया आ रहे हैं जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. करीब 1 महीने तक दलाई लामा का बोधगया में प्रवास होगा और इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 29, 30 और 31 दिसंबर को कालचक्र मैदान में दलाई लामा टीचिंग करेंगे जिसमें 10 से अधिक देशों के श्रद्धालु शामिल होंगे. इसके बाद 1 जनवरी को दलाई लामा के दीर्घायु होने के लिए विशेष प्रार्थना का आयोजन कालचक्र मैदान में किया जाएगा.

बीएमपी के साथ जिला पुलिस व अन्य पुलिस की होगी प्रतिनियुक्ति
दलाई लामा के प्रवास स्थल तिब्बत बौद्ध मठ से लेकर कार्यक्रम स्थल कालचक्र मैदान में सीसीटीवी, वाच टावर के साथ वीडियोग्राफी के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. कालचक्र मैदान व तिब्बत बौद्ध मठ में बगैर पहचान पत्र एवं जांच के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाएगा. कालचक्र मैदान के बाहर एक अस्थाई थाना खोला जाएगा तथा कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से बीएमपी के साथ जिला पुलिस व अन्य पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.

एक अस्थाई थाना के साथजगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे
जानकारी देते हुए गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि दलाई लामा के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. उनकी अपनी थ्री लेयर सिक्योरिटी रहती है. इसके अलावा जिला पुलिस भी रहेंगे. साथ ही साथ एक अस्थाई थाना खोला गया है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जितने भी सिक्योरिटी इंस्ट्रूमेंट खराब पड़े थे, उन्हें बदल दिए गए हैं. जो भी व्यक्ति महाबोधि मंदिर जाते हैं. उन्हें अच्छी तरह फ्रिक्सिंग करने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जाती है.

अथॉराइज्ड पास वालों को मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति
मोबाइल ले जाना पूरी तरह प्रतिबंध है. जिन्हें आथोराइज्ड पास मिला है, वही मोबाइल अंदर ले जा सकते हैं. सुबह 5 बजे से रात के 9 बजे तक एंट्री रहती है. उसके बाद गेट बंद हो जाती है. उनसे मिलने वाले लोग, मजिस्ट्रेट तथा वहां ड्यूटी में तैनात पुलिस वालों को भी पास दिया जाएगा. सबके पास पहचान पत्र रहेगा ताकि आसानी से पता चल जाए कि वह कौन है. एसएसपी ने बताया कि चूंकि गया जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है इसलिए पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा पेट्रोलिंग कराई जाएगी. इस पूरे प्रवास के दौरान करीब 2000 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

प्रथम प्रकाशित : 22 दिसंबर, 2022, 08:41 पूर्वाह्न IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here