Home Bihar थाना आनेवाली पीड़िता को मिलेगी पूरी मदद, मुंगेर पुलिस ने 14 थानों में बनाया महिला हेल्प डेस्क

थाना आनेवाली पीड़िता को मिलेगी पूरी मदद, मुंगेर पुलिस ने 14 थानों में बनाया महिला हेल्प डेस्क

0
थाना आनेवाली पीड़िता को मिलेगी पूरी मदद, मुंगेर पुलिस ने 14 थानों में बनाया महिला हेल्प डेस्क

[ad_1]

रिपोर्ट : सिद्धांत राज

मुंगेर. शहर से लेकर गांव तक की महिलाएं निडर और सशक्त होकर अपना काम कर सकें, इसके लिए बिहार पुलिस ने बड़ी पहल की है. महिलाओं की मदद के लिए मुंगेर के पुलिस कप्तान ने सार्थक कदम उठाया है. मुंगेर जिले की पुलिस ने एक साथ 14 महिला सहायता केंद्र की शुरुआत कर दी है. ताकि महिलाओं को प्रताड़ित करनेवाले लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.

मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि जिले के 14 थानों में ‘महिला हेल्प डेस्क’ की शुरुआत हुई है. इस डेस्क के पास फरियाद लेकर थाना पर पहुंचने वाली महिलाओं को सहायता मिलेगी. इस विभाग में महिला पुलिसकर्मी शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं की भरपूर मदद करेगी. महिलाओं को अपनी शिकायत रखने में परेशानी महसूस न हो इसलिए हेल्प डेस्क में महिला पुलिसकर्मी ही तैनात की गई हैं.

14 थानों में महिला हेल्प डेस्क

मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि फिलहाल मुंगेर जिले के 14 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. महिलाओं की सभी प्रकार की समस्याओं का निदान किया जाएगा. कभी ऐसा होता है कि महिला अपनी शिकायत लेकर थाने पर आती है और वहां पुरुष पुलिसकर्मियों के सामने पूरी समस्या नहीं बता पाती है. इसलिए महिला हेल्प डेस्क पर पीड़िता की शिकायत सुनने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जिससे वह अच्छे तरीके से अपनी बात को रख सके.

शिकायत पर त्वरित कार्रवाई

यह हेल्प डेस्क महिलाओं को दहेज अधिनियम, महिला प्रताड़ना, छेड़खानी और महिलाओं से संबंधित जो भी शिकायत होगी, उसकी पूरी जानकारी देगा. साथ ही इनकी शिकायत पर उक्त आरोपी पर त्वरित कार्रवाई भी की जाएगी. एसपी ने कहा की महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत के पहले फेज में सभी जगह टेबल और कुर्सियां भेज दी गई हैं. अब दूसरे फेज में जरूरत के और उपक्रम भेजे जाएंगे.

पीड़ित महिलाओं ने की सराहना

तारापुर थाने की हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत लेकर पहुंची महिला निशा देवी ने बताया कि थाने में महिलाओं के लिए अलग से खोले गए सहायता केंद्र मददगार साबित हो रहे हैं. इससे पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलेगा. थाने में हेल्प डेस्क रहने से अपनी बात नि:संकोच महिला पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के समक्ष रख सकती हैं. उन्होंने कहा कि थाने में इस तरह की व्यवस्था होने से कोई भी महिला अपनी समस्या लेकर थाने आसानी से आ सकती है. जो बात वे पुरुष कॉन्स्टेबल से नहीं कह सकती थीं, अब महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से महिला पुलिसकर्मियों के पास खुलकर कह सकती हैं.

टैग: महिलाओं के खिलाफ अपराध, बिहार में अपराध, मुंगेर न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here