Home Bihar थर्ड फ्रंट को लेकर नीतीश कुमार का बड़ा दावा, बोले- थर्ड नहीं बीजेपी को हराने बनेगा मेन फ्रंट

थर्ड फ्रंट को लेकर नीतीश कुमार का बड़ा दावा, बोले- थर्ड नहीं बीजेपी को हराने बनेगा मेन फ्रंट

0
थर्ड फ्रंट को लेकर नीतीश कुमार का बड़ा दावा, बोले- थर्ड नहीं बीजेपी को हराने बनेगा मेन फ्रंट

[ad_1]

पटना. बीजेपी के खिलाफ एक बड़े मोर्चे की कवायद में लगे नीतीश कुमार ने कहा कि चर्चा है कि थर्ड फ्रंट बनेगा लेकिन कोई थर्ड फ्रंट नहीं बल्कि मेन फ्रंट बनेगा, जो 2024 में बीजेपी को शिकस्त देगा. मौका था जदयू के खुला अधिवेशन का, यह अधिवेशन नेशनल प्रेसिडेंट के तौर पर ललन सिंह को पर कमान सौंपने के लिए बुलाया गया था. इसमें ललन सिंह को सर्टिफिकेट दिया गया और उन्हें बधाई दी गई. इसके बाद नीतीश कुमार सभा को सम्बोधित करते हुए एक- एक कर तमाम मुद्दों पर बोले.

पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित अधिवेशन को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी विरोधी तमाम दलों को एक प्लेटफार्म पर लाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये समय की मांग है. अगर अब भी सभी विपक्षी दल एक प्लेटफार्म पर नहीं आये तो वो समझें. हम तो कोशिश कर रहे हैं.

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि जब सभी दलों को एकजुट करने की कोशिश हमने शुरू की तो लोगों ने कहा कि थर्ड फ्रंट बनेगा हमने कहा कि थर्ड फ्रंट कहां है, यह मेन फ्रंट बनेगा. हम तो यही कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने इसके बाद विपक्षी दलों से कहा कि लोग हमारी बात मानेंगे तो ये लोग हार जाएंगे और हमारी बात नहीं मानेंगे तो हम क्या करेंगे? हमको क्या है, हम तो सब लोगों को सलाह दे ही रहे. सब तरह की बात कर रहे हैं. बाकि तो सब लोगों को ध्यान देना होगा. तभी 2024 में हमारे गठबंधन को बहुमत मिलेगा.

आपके शहर से (पटना)

नीतीश कुमार एक तरफ बीजेपी पर हमलावर थे तो दूसरी तरफ उनका दर्द भी छलक आया. उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जदयू विधायकों को बीजेपी ने तोड़ा यही काम मणिपुर में किया गया. हमारे साथ थे और हमारे विधायकों को तोड़ लिया. इससे गंदा कुछ हो ही नहीं सकता है. इनको अगला चुनाव में पता चलेगा. मेरी अपनी कोई व्यक्तिगत इच्छा नही है. सब लोग मिलकर चुनाव लड़े, हम यही चाहते हैं.

कुढ़नी उपचुनाव हारने पर नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ स्थानीय वजह और कुछ अन्य कारण थे, जिनकी हम समीक्षा करेंगे. लेकिन याद कीजिए 2005 से हम हर बार बीजेपी से ज्यादा जीते. लेकिन 2022 में उन्होंने क्या खेल किया. सबने देखा इसी वजह से कम सीट जीते. अब ऐसा नहीं होगा.

टैग: बी जे पी, सीएम नीतीश कुमार, तीसरा मोर्चा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here