Home Bihar तो क्या बिहार में खत्म हो जाएगी शराबबंदी ? विधानमंडल में सवाल उठा तो नीतीश कुमार ने दिये संकेत

तो क्या बिहार में खत्म हो जाएगी शराबबंदी ? विधानमंडल में सवाल उठा तो नीतीश कुमार ने दिये संकेत

0
तो क्या बिहार में खत्म हो जाएगी शराबबंदी ? विधानमंडल में सवाल उठा तो नीतीश कुमार ने दिये संकेत

[ad_1]

पटना. बिहार में शराबबंदी कानून लागू किए जाने के बाद लगातार सियासी संग्राम जारी है. सवाल ये भी उठता है कि क्या बिहार से शराबबंदी खत्म हो जाएगी. विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष के लोग इस कानून के खिलाफ आए दिन आवाज उठाते रहे हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून को लेकर बड़े संकेत दिये हैं. नीतीश कुमार ने इस मुद्दे को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही है. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में सरकार का पक्ष रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाषण दे रहे थे. इसी दौरान शराबबंदी को लेकर के भी नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने सवाल खड़े करते हुए गोपालगंज में जहरीली शराब से मरने वालो के आश्रितों को मुआवजा देने का मामला उठाया.

उनकी इस मांग के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि जहरीली शराब से पीकर यदि कोई मरता है तो वह खुद गलती करता है. सभी मामलों में बैठकर विचार सब मिलकर कर लीजिए क्योंकि शराबबंदी सिर्फ मेरा व्यक्तिगत फैसला नहीं है सबों की सहमति से इस कानून को लागू किया गया था. नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग जब कहिए हम सर्वदलीय बैठक करवा देंगे. लोगों की मदद या सहयोग करने को लेकर सब लोग बैठकर विचार करिये. शराबबंदी कानून को लेकर सर्वदलीय बैठक की बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चाणक्य विधि विश्वविद्यालय से सर्वे कराया गया जिसमें 2018 में एक करोड़ 64 लाख लोगों ने शराब छोड़ी.

अभी एक करोड़ 82 लाख लोगों ने शराब छोड़ी है. 2018 में जब सर्वे कराया गया था उसके अनुसार 1 करोड़ 64 लाख लोगो ने शराब छोड़ा था. उन्होंने कहा कि बिहार में 99 फीसदी महिलाएं शराब बंदी के पक्ष में हैं जबकि 82 फीसदी पुरुष शराब बंदी के पक्ष में हैं. ग्रामीण क्षेत्र 93 प्रतिशत और शहरी में 92 प्रतिशत शराब बंदी के समर्थन में बोलते हैं. नीतीश कुमार ने शराब पीने के नुकसान बताते हुए कहा कि दुनिया भर में शराब की वजह से 5.3 फीसदी लोग मरते हैं जबकि इससे 200 तरह की बीमारियां होती हैं. 27 फीसदी लोग शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से एक्सीडेंट में मारे जाते हैं.

आपके शहर से (पटना)

सीएम ने कहा कि शराब पीने की वजह से 18 फीसदी लोग आत्महत्या करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाधान यात्रा के दौरान हम जिस जिला में गए सब लोग शराबबंदी के समर्थन में बोल रहे थे. कोई यदि शराब पी रहा था तभी न जहरीला शराब मिल गया और पीने से मौत हो गई, इसलिए मैं कहता हूं कि पियोगे तो मरोगे.

टैग: बिहार के समाचार, शराब बंदी, Nitish kumar

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here