[ad_1]
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने राहुल गांधी को बीजेपी को चुनौती देने का फॉर्मूला बताया है। साथ ही राहुल गांधी से अपील की है कि वो प्रियंंका गांधी को आगे करें। इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कमंडल लेकर हरिद्वार जाने की भी नसीहत दी है। पूरी खबर पढि़ए जानिए तेज प्रताप ने क्यों कहा ऐसा।
राहुल गांधी सुनिए आपसे क्या कह रहे हैं तेज प्रताप यादव…
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को बीजेपी से मुकाबले का टिप्स दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगर बीजेपी को रोकना चाहते हैं तो उन्हें सभी समाजवादी दलों को एक प्लेटफॉम पर लाना होगा। तेज प्रताप ने कहा कि अगर राहुल गांधी बीजेपी को खदेड़ना चाहते हैं तो उन्हें सभी जो समाजवादी विचार धारा की पार्टी उसे एक करना होगा।
राहुल गांधी प्रियंका गांधी को आगे करें : तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें प्रियंका गांधी को आगे लाने की जरूरत है। इसके बाद ही वो बीजेपी को चुनौती दे पाएंगे। तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा कि ‘राहुल आप सभी समान विचारधारा वाली पार्टी को एक मंच पर लाएं और प्रियंका गाधी को आगे करें।’
यूनिफॉम सिविल कोड के मुद्दे पर जानिए क्या बोले नीतीश… वीडियो में देखिए
कमंडल उठा कर हरिद्वार चले जाएं नीतीश
तेज प्रताप ने कहा नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच वैचारिक मतभेद पर कहा कि ‘हमारे पिता लालू प्रसाद यादव ने नीतीश जी को जिंदा किया है। उन्हीं की देन है कि नीतीश कुमार अभी भी मुख्यमंत्री बने हुए हैं। अगर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अभी भी नहीं समझ रहे तो उन्हें कमंडल (Kamandal) लेकर हरिद्वार चले जाना चाहिए। उन्हें कमंडल उठाना चाहिए और हरिद्वार चले जाना चाहिए।’ तेज प्रताप ने बीजेपी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रही है उन्हें झगझोर रही है।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क
[ad_2]
Source link