Home Bihar तेजस्वी यादव ने माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ से की पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं की तुलना, बोले- पढ़ाई के लिए विदेश भेजेंगे

तेजस्वी यादव ने माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ से की पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं की तुलना, बोले- पढ़ाई के लिए विदेश भेजेंगे

0
तेजस्वी यादव ने माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ से की पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं की तुलना, बोले- पढ़ाई के लिए विदेश भेजेंगे

[ad_1]

पटना. बिहार में पढ़ाई करने वाली लड़कियों को राज्य सरकार अब उनकी इच्छा के अनुसार विदेशों में पठन-पाठन के लिए भेजेगी. इस बात की घोषणा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को पटना वीमेंस कॉलेज (Patna Women’s College) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुले मंच से इस बात का ऐलान किया कि वह अपने स्तर पर पहल कर 100 टॉपर छात्राओं को पढ़ाई के लिए विदेश भेजेंगे. तेजस्वी यादव ने छात्राओं से कहा कि किसी भी चीज की अगर में जरूरत महसूस होती है तब वह सीधे उनसे संपर्क करें, उनकी हर जरूरत को पूरा किए जाने की कोशिश होगी.

तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग उनकी निजी जिंदगी के बारे में नहीं जानते हैं. वही उनके बारे में तमाम तरह की अफवाह फैलाते हैं. कुछ लोगों की चर्चा करते हुए तेजश्वी ने कहा कि कुछ लोग उन्हें घोर जातिवादी कहते हैं लेकिन इसपर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि अगर वे जातिवादी होते तो उनकी शादी कैथोलिक परिवार में भला कैसे हो सकती थी? तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जाति और धर्म से ऊपर संविधान है और देश संविधान से चलता है इस दौरान तेजस्वी यादव ने मंच पर मौजूद भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग रख दी.

‘पटना यूनिवर्सिटी के लिए दी गयी 300 करोड़ की राशि’

आपके शहर से (पटना)

तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार पटना विश्वविद्यालय के लिए काफी कुछ कर रही है और हाल ही में 300 करोड़ भी इस विश्वविद्यालय के विकास मद में दिए गए हैं. राज्य सरकार अपने बजट का 16 फीसदी अंश शिक्षा के प्रचार-प्रसार और विकास में खर्च करती है. तेजस्वी यादव शुक्रवार को पटना वीमेंस कॉलेज में सभागार का उद्घाटन करने पहुंचे थे. लड़कियों के कामकाज को देखते हुए उपमुख्यमंत्री ने उनकी तुलना माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ से कर डाली. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की लड़कियां आगे बढ़ती है तो इससे राज्य का नाम ही रोशन होगा.

20 पुलिस जवान, 4 सशस्त्र बल, 2 अश्रु गैस दस्ता और वज्र वाहन से लैस होती है दंगा नियंत्रण की टीम, जानें कैसे करती है काम

‘पिता लालू यादव और बहनों ने भी की पीयू से पढ़ाई’

अपने पिता लालू प्रसाद यादव की चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता ने पटना विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है और उनकी बहनें भी इस विश्वविद्यालय की छात्र रहीं हैं और ऐसे में इस विश्वविद्यालय की छात्राएं अगर आगे बढ़ती हैं तो उन्हें बेहद खुशी होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चाहते कि इस विश्वविद्यालय की लड़कियां हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करें. उपमुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि बिहार के जो टॉपर्स बच्चे हैं अगर  वे आगे की पढ़ाई दूसरे देश में जाकर करना चाहते हैं तब सरकार के मदद के लिए हर वक्त तैयार है.

टैग: बिहार के समाचार, पटना विवि, तेजस्वी यादव

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here