Home Bihar ‘तेजस्वी ने तो नीतीश के बेटे के DNA तक पर उठाए थे सवाल’, उपेंद्र कुशवाहा ने कुरेदा पुराना किस्सा

‘तेजस्वी ने तो नीतीश के बेटे के DNA तक पर उठाए थे सवाल’, उपेंद्र कुशवाहा ने कुरेदा पुराना किस्सा

0
‘तेजस्वी ने तो नीतीश के बेटे के DNA तक पर उठाए थे सवाल’, उपेंद्र कुशवाहा ने कुरेदा पुराना किस्सा

[ad_1]

Nitish Kumar Vs Upendra Kushwaha : नीतीश कुमार के आमने-सामने बात करने के बयान के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कई सियासी बम फोड़े। उन्होंने यहां तक कहा कि वो 2021 में खुद नीतीश के पास नहीं गए थे, बल्कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश ने उन्हें फोन किया।

nitish kushwaha
पटना: गणतंत्र दिवस के अगले ही दिन शुक्रवार को उपेंद्र कुशवाहा ने कई सियासी बम फोड़े। नीतीश कुमार ने का था कि उपेंद्र कुशवाहा जब चाहे JDU में आते हैं और जब चाहे चले जाते हैं। इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ‘नीतीश अपने बेटे की कसम खाएं और मैं भी अपने बेटे की कसम खाता हूं। क्या ये सच नहीं है कि नीतीश कुमार ने 2020 चुनाव के बाद मुझे खुद फोन करके बुलाया था। क्या ये सच नहीं है कि नतीजों से नीतीश बेहद हताश हो गए थे।’ उपेंद्र कुशवाहा ने इसके अलावा कई और सियासी बम भी फोड़े। उन्होंने कहा कि वो आगे ये भी बताएंगे कि कैसे नीतीश कुमार लोगों से हैंडिल हो रहे हैं, खुद कुछ नहीं कर पा रहे। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश को वो वक्त याद दिलाया जब तेजस्वी ने विधानसभा में कहा था कि नीतीश का बेटा उनका अपना बेटा है भी या नहीं।

तेजस्वी ने नीतीश के बेटे तक पर उठाए थे सवाल- कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव की ओर से नीतीश कुमार के बेटे पर उठाए गए सवाल को भी याद किया। कुशवाहा ने कहा, ‘आज मुख्यमंत्री जी जिनको आगे बढ़ाने की बात रोज करते हैं, उनकी उम्र से आधी उम्र का व्यक्ति, उन्होंने विधानसभा में भाषण देते हुए कहा था… यह बात मुझको बोलने में भी संकोच हो रहा है, लेकिन विधानसभा के रेकॉर्ड में है इसलिए बोलने में कोई दिक्कत नहीं है। हम क्षमा मांगते हुए कह रहे हैं कि उस वक्त विधानसभा में भाषण देते हुए तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी आपका एक बेटा है, वह भी आपका अपना है कि नहीं, यह आप ही जानिएगा। यह बात पब्लिक डोमेन में है, मैं अलग से नहीं कह रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘जब मुख्यमंत्री जी के बारे में ऐसी बात की गई तो मुझे पर्सनली बहुत बुरा लगा। मैं मुख्यमंत्री जी को अपना बड़ा भाई मानता हूं। अगर उनको कोई इस तरह से कहे तो उपेंद्र कुशवाहा स्वयं अपमानित महसूस करता है। इसलिए मैंन उस वक्त ट्वीट किया था कि जिस व्यक्ति ने इस तरह की बात की है वह ठीक नहीं है। 2020 विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद विलय के लिए पहला कॉल स्वयं नीतीश कुमार जी ने किया था। आज वह कह रहे हैं कि मैं अपने मन से पार्टी में गया। 1 अणे मार्ग की कॉल रेकॉर्ड निकालकर देखा जा सकता है।’

उपेंद्र कुशवाहा ने फोड़े कई सियासी बम

उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान कई बड़े दावे किए। उन्होंने कहा कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश बेहद हताश हो चुके थे। इसी हताशा में उन्होंने चुनाव के नतीजे आते ही उपेंद्र कुशवाहा को फोन किया। उपेंद्र कुशवाहा का दावा है कि अगर एक अणे मार्ग के उस दिन के कॉल रिकॉर्ड निकाले जाएं तो उनकी बात साबित हो जाएगी। नीतीश ने उन्हें खुद फोन करके बुलाया था।
उपेंद्र कुशवाहा का क्या होगा? पढ़ लीजिए उनका अतीत-वर्तमान और संभावित भविष्य!

हिस्से वाले ट्वीट पर भी बोले कुशवाहा

अपने हिस्से वाले ट्वीट पर भी कुशवाहा ने खूब बोला। उन्होंने कहा कि वो अपने हिस्से को छोड़ कर कहीं नहीं जाने वाले। हालांकि जब कुशवाहा से ये पूछा गया कि उनका पार्टी में कितना और कैसा हिस्सा है। तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में अलग से बात करके जरूर बताएंगे। उपेंद्र कुशवाहा से जब पूछा गया कि जब नीतीश और ललन सिंह उनसे नाराज है हैं तो वो पार्टी में कैसे रह पाएंगे। तब उन्होंने कहा कि जैसे हैं वैसे ही रहेंगे।
क्या उपेंद्र कुशवाहा के बहाने BJP बिहार में तैयार कर रही नए गठबंधन की जमीन? ये खबर आपको हिला देगी
नीतीश ने भी दिया जवाब
इसके बाद नीतीश कुमार से जब उपेंद्र कुशवाहा के बच्चे की कसम खाने वाली बात कही गई तो नीतीश थोड़े हैरान हुए। उन्होंने कहा कि ‘बताइए क्या कह रहा है, आप किसी से भी पूछ लीजिए।’ लेकिन नीतीश ने ये भी साफ कर दिया कि आज के बाद वो उपेंद्र कुशवाहा पर किसी बात का जवाब नहीं देंगे। नीतीश ने ये भी कहा कि अगर उपेंद्र कुशवाहा उनसे बात करने आएंगे तो वो जरूर बात करेंगे।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here