Home Bihar तेजप्रताप को JDU से डेप्युटी CM का मिला ऑफर, प्रशांत यादव के दावे में कितनी सच्चाई?

तेजप्रताप को JDU से डेप्युटी CM का मिला ऑफर, प्रशांत यादव के दावे में कितनी सच्चाई?

0
तेजप्रताप को JDU से डेप्युटी CM का मिला ऑफर, प्रशांत यादव के दावे में कितनी सच्चाई?

[ad_1]

पटना
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के हसनपुर से विधायक और लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की ओर जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा को आरजेडी में आने का ऑफर देने के बाद से बिहार में राजनीति गरम हो गई है। तेजप्रताप यादव के ऑफर से तिलमिलाई जेडीयू ने यहां तक कह दिया है कि जिस नेता की अपनी पार्टी में कोई हैसियत नहीं है उनकी बातों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है। इसके जवाब में तेज प्रताप यादव के समर्थक और छात्र जनशक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव ने दावा किया है कि जेडीयू की ओर से तेज प्रताप यादव को उपमुख्यमंत्री का पद कई बार ऑफर किया जा चुका है। तेजप्रताप यादव आरजेडी के प्रति अपनी निष्ठा के चलते इस ऑफर को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

प्रशांत प्रताप यादव ने दावा किया कि तेजप्रताप यादव को जेडीयू उपमुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दे चुकी है, पर लालू के बेटे अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते हैं।

जेडीयू प्रवक्ता के बयान पर प्रशांत ने किया दावा
तेज प्रताप यादव की ओर से उपेंद्र कुशवाहा को आरजेडी में आने का ऑफर दिए जाने के सवाल पर JDU प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि जिस नेता का अपने घर में स्थान नहीं है वह दूसरों का स्थान बता रहे हैं। पहले तेजप्रताप यादव अपनी पार्टी में और अपने घर में स्थान बना लें, इसके बाद दूसरे को स्थान देने की बात करें। तेजप्रताप को अपने स्थान का पता ही नहीं और दूसरे का स्थान ढ़ूंढ़ रहे हैं।

Bihar News : ‘कहीं भी हो जाते हैं लोटपोट’, पीएम मोदी पर तेज प्रताप का तंज, यूपी में अखिलेश के लिए मांगेंगे वोट

इसके अलावा जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि आरजेडी में तेजप्रताप की हैसियत न के बराबर है। लालू के बड़े बेटे के कई बार नाराज होने की बावजूद अबतक प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं की गई।

कुशवाहा को लेकर तेज प्रताप ने क्या कहा?
उपेंद्र कुशवाहा और आरजेडी प्रवक्‍ता के मुलाकात के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने अजीबोगरीब बयान दे दिया है। तेज प्रताप यादव ने सीधे-सीधे कह दिया कि उपेंद्र कुशवाहा आरजेडी ज्‍वाइन कर लें। तेज प्रताप यादव से उपेंद्र कुशवाहा का RJD के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर होने को लेकर सवाल पूछा गया था। तेज प्रताप यादव ने कहा कि अब जबकि वह सॉफ्ट हो ही गए हैं तो आरजेडी ज्‍वाइन कर लें। उन्‍होंने आगे कहा कि कुशवाहा ने जो पंखा (चुनाव चिह्न) बनाया था वह तो खत्‍म हो गया है।

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here