Home Bihar तू मेरे खुदा की इबादत कर और मैं तेरे ईश्वर को पूजती रहूं, बिहार में डीएम हो तो ऐसी…

तू मेरे खुदा की इबादत कर और मैं तेरे ईश्वर को पूजती रहूं, बिहार में डीएम हो तो ऐसी…

0
तू मेरे खुदा की इबादत कर और मैं तेरे ईश्वर को पूजती रहूं, बिहार में डीएम हो तो ऐसी…

[ad_1]

Araria News : बिहार (Bihar News) में कुर्साकांटा के सुन्दरनाथधाम मंदिर पहुंचकर अररिया की डीएम इनायत खान ने वो काम कर दिया जिसकी मिसाल सदियों तक जाती रहेगी। वो न सिर्फ मंदिर के अंदर नंगे पैर घूमी बल्कि उन्होंने भगवान भोलेनाथ के प्रतीक शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया। अब लोग कह रहे हैं कि डीएम हो तो ऐसी…

hrishikesh video
शिवलिंग पर जल चढ़ाती (बाएं) फिर मंदिर के महंत से बात करतीं डीएम इनायत खान (दाएं)

हाइलाइट्स

  • तू मेरे खुदा की इबादत कर और मैं तेरे ईश्वर को पूजती रहूं
  • बिहार में लोग कह रहे- डीएम हो तो ऐसी
  • अररिया की डीएम इनायत खान ने की पूजा-अर्चना
  • मंदिर में शिवलिंग पर मुस्लिम डीएम ने किया जलाभिषेक
अररिया : 17वीं शताब्दी के शायर मिर्जा सौदा ने कभी कहा था ‘जुज़ संग क्या है दैर ओ हरम में जो सर झुके, सजदा किया है तुझको मैं पहचान हर कहीं’… मतलब ये कि दैर यानी मंदिर और हरम यानी मस्जिद में सिवाय पत्थर यानि जुज़ संग के और क्या है? शीश झुकाने के लिए ईश्वर किस जगह नहीं है, ये कोई बता दे। ये चंद लाइनें सामाजिक सद्भाव, धर्म-जाति के बीच की दीवार को सिर्फ शब्दों से गिरा देती हैं। ठीक इसी तरह अररिया की डीएम ने भी कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी मिसाल आने वाले कई सालों तक दी जाती रहेंगी। जिलाधिकारी इनायत खान न सिर्फ एक मंदिर में गईं बल्कि वहां शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया।

अररिया की डीएम इनायत खान ने किया शिवलिंग पर जलाभिषेक
दरअसल देश के 113 जिलों में चल रही आकांक्षा योजना पर बिहार के शेखपुरा जिला में बेहतर काम साबित कर चुकीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तारीफ सुन चुकी डीएम इनायत खान ने अररिया डीएम के रूप में पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने अपने पहले ही दौरे में जाति,धर्म और मजहब की दीवार को गिरा दिया। शनिवार को डीएम इनायत खान कुर्साकांटा के सुन्दरनाथधाम मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने पूजा अर्चना कर मंदिर के गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस क्रम में उन्होंने मंदिर के महंत सिंहेश्वर गिरि से मंदिर के विकास कार्य एवं यहां की समस्याओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने महंत को समस्याओं के निदान के साथ सौंदर्यीकरण के लिए सकारात्मक प्रयास करने का भरोसा दिलाया।

Bihar News: बिहार में मंदिर के लिए मुस्लिम परिवार ने दान कर दी अपनी ढाई करोड़ की जमीन

‘जात-धरम’ के बंधन तोड़ो, सबको विकास से जोड़ो
डीएम इनायत खान ने शनिवार को कुर्साकांटा और सिकटी प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया । इस दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले सिकटी प्रखंड अन्तर्गत कौआकोह पंचायत के पड़रिया स्थित बकरा नदी का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों और पदाधिकारियों से बाढ़ के समय होने वाले कटाव, पुराने और बन रहे नए पुल के बारे में भी जानकारी ली। वहीं सिकटी प्रखंड के नूना नदी के धारा परिवर्तन स्थल पर निर्माणाधीन तटबंध एवं बांध का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि तटबंध का निर्माण कार्य सही ढंग से हो इसके लिये जल निस्सरण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। डीएम इनायत खान ने सालगुड़ी कचना बाढ़ से हुई तबाही का भी जायजा लिया।

Bihar News: इस गांव में नहीं हैं एक भी मुस्लिम परिवार, हिन्दू देते हैं यहां की मस्जिद में पांचों वक्त की अजान

अब लोग कह रहे- डीएम हो तो ऐसी
क्षेत्र में दौरा के क्रम में जिलाधिकारी ने ही ऐतिहासिक मंदिर सुंदरनाथ धाम, सुंदरी में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने मधुबनी में भारत-नेपाल खुली सीमा का निरीक्षण किया।उन्होंने गरैया एवं कुआड़ी होते प्रखंड मुख्यालय स्थित मछली हाट का जायजा लिया, जहां मनरेगा पीओ से उन्होंने मछली हाट को लेकर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण उपरांत संबंधित प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान लोगों ने कहा कि सच में… डीएम हो तो ऐसी।

अररिया से राहुल कुमार ठाकुर के इनपुट

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: अररिया सुंदरधाम मंदिर में जिलाधिकारी डीएम इनायत खान ने की भगवान शिव की पूजा
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here