Home Bihar तीन फीट के वार्ड मेंबर ने डांसर के साथ भोजपुरी गाने पर लगाए ठुमके तो लोगों ने दबा ली दांतों तले अंगुलियां

तीन फीट के वार्ड मेंबर ने डांसर के साथ भोजपुरी गाने पर लगाए ठुमके तो लोगों ने दबा ली दांतों तले अंगुलियां

0
तीन फीट के वार्ड मेंबर ने डांसर के साथ भोजपुरी गाने पर लगाए ठुमके तो लोगों ने दबा ली दांतों तले अंगुलियां

[ad_1]

सीवान. बिहार के सीवान जिले से एक तस्‍वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप मुस्‍कुराए बिना नहीं रह सकेंगे. एक 3 फीट लंबा जनप्रतिनिधि स्‍टेज पर चढ़कर बार बाला के साथ डांस करने लगा. इस दृश्‍य को अपने कैमरों में कैद करने के लिए सभी के मोबाइल फोन चमक उठे. कोई वीडियो बनाने लगा तो कोई तस्‍वीरें खींचने लगा. अब इस अद्भुत नृत्‍य की तस्‍वीरें और वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो रहा है. इसको बड़ी तादाद में लोग पसंद कर रहे हैं. एक जनप्रतिनिधि के इस वीडियो को काफी लोग लाइक कर रहे हैं.

तीन फीट लंबे इस शख्‍स की पहचान अनिल पासी के तौर पर हुई है. अनिल मैरवा प्रखंड के इंग्लिश पर पंचायत के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 12 के निर्वाचित सदस्‍य हैं. लोग अनिल पासी के इस वीडियो को पसंद करने के साथ ही उस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. अनिल एक कार्यक्रम में आई डांसर के साथ स्‍टेज पर चढ़कर डांस करने लगे. वह भोजपुरी गाने पर नाच रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने से अनिल पासी अपने क्षेत्र में और भी लोकप्रिय हो गए हैं.

सीवान समाचार

जब 3 फीट लंबे अनिल पासी स्‍टेज पर पहुंचे तो सबकी नजरें उन्‍हीं की ओर टिकी थीं. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

बिहार में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में अनिल पासी का जीत मिली थी. उस समय भी वह अपने छोटे कद को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. अनिल पासी अपने निकटतम प्रत्याशी को हरा कर वार्ड का चुनाव जीता था. अब डांस का वीडियो नर्तकी के साथ सोशल साइट पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 1-2 दिन पहले का बताया जा रहा है. अनिल किसी किसी शादी समारोह में गए थ और वहीं ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था. डांसर को डांस करते देख अनल का भी दिल मचल गया और स्‍टेज पर पहुंचकर ठुकमे लगाने लगे.

तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि 3 फीट क अन‍िल पासी ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ डांस कर रहा है. अनिल पासी जनप्रतिनिधि हैं, ऐसे में नर्तकी के साथ डांस करने का उनका और तेजी से वायरल हो रहा है. सीवान में हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. फेसबुक से लेकर व्‍हाट्सएप तक पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

टैग: Ajab Gajab news, ओएमजी न्यूज, सीवान समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here