Home Bihar ड्यूटी में आराम करने वालों की खैर नहीं, एक ही रात सस्पेंड किए गए 37 पुलिसकर्मी

ड्यूटी में आराम करने वालों की खैर नहीं, एक ही रात सस्पेंड किए गए 37 पुलिसकर्मी

0
ड्यूटी में आराम करने वालों की खैर नहीं, एक ही रात सस्पेंड किए गए 37 पुलिसकर्मी

[ad_1]

मुजफ्फरपुर. बिहार में अब थाने से गायब रहने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं है. पुलिस मुख्यालय इस मामले में काफी सख्त है. इसी कड़ी में एटीएस (ATS) के एडीजी रवींद्र शंकरण मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस गश्ती का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे लेकिन थानेदार साहब ड्यूटी की जगह आराम फरमा रहे थे. ग्रामीण इलाके से लेकर शहरी क्षेत्र में भी गश्ती करने वाले पुलिसकर्मी (Policemen Suspended) ड्यूटी छोड़ आराम फरमाते दिखे जिस पर एडीजी काफी गुस्सा हो गए क्योंकि वहां कई थाने में संतरी ड्यूटी लगायी गयी थी, लेकिन संतरी गायब थे.

37 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया

एडीजी के आने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. जिले के वरीय पदाधिकारियों से लेकर थानेदार तक की टीम सुबह चार बजे तक ऑन रोड रहे जब एडीजी रवींद्र शंकरण थानों में पहुंचकर पुलिस कार्रवाई और थाना रिकॉर्ड का हाल देखा. उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश एसएसपी को दिया.

औंचक निरीक्षण में पहुंचे थे एटीएस के एडीजी

एसएसपी को भी गश्ती की मॉनिटरिंग करने को कहा. एसएसपी जयंतकांत ने भी 12 थानों और ओपी में तैनात 37 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने बताया कि कि शनिवार की रात सूबे के सभी जिलों में पुलिस गश्त और ड्यूटी का जायजा लेने के लिए पटना मुख्यालय से डीजीपी से लेकर एडीजी और आइजी तक निकले थे. इसी क्रम में एडीजी एटीएस मुजफ्फरपुर आये हुए थे.

थाना और निलंबित पुलिसकर्मी

गायघाट थाना से 4 कटरा से 5, पानापुर ओपी (मीनापुर) से 2, बेनीबाद ओपी से 1, मुशहरी से 2, मीनापुर से 2, ब्रह्मपुरा से 3, काजी मोहम्मदपुर थाना से 3, कांटी से 7, मोतीपुर थाना से 4, कथैया से 1, तुर्की से 3 पुलिसवाले सस्पेंड किए गए हैं.

प्रियांक सौरभ का इनपुट

आपके शहर से (मुजफ्फरपुर)

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर

टैग: बिहार के समाचार, बिहार पुलिस

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here