Home Bihar डोरंडा ट्रेजरी केस: सजा के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे लालू, सीबीआई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती

डोरंडा ट्रेजरी केस: सजा के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे लालू, सीबीआई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती

0
डोरंडा ट्रेजरी केस: सजा के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे लालू, सीबीआई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती

[ad_1]

रांची. चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. राजद सुप्रीमो ने सीबीआई विशेष कोर्ट के फैसले को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए अपील याचिका दाखिल की है. साथ ही जमानत के लिए भी गुहार लगाई है. ‌‌

लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को अपील याचिका दाखिल कर दी गई. जिसमें सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है. साथ में लालू प्रसाद की ओर से जमानत की भी मांग की गई है.

दरअसल 21 फरवरी को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद को डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी मामले में 5 साल की सजा सुनाई. साथ ही 60 लाख का जुर्माना भी लगाया है.

लालू प्रसाद के अधिवक्ता की माने तो सीबीआई कोर्ट से सुनाई गई 5 साल की सजा में से लालू प्रसाद आधी से अधिक सजा काट चुके हैं. ऐसे में हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल जानी चाहिए. अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि चारा घोटाले के दूसरे मामलों में सजा काट रहे लालू यादव की सजा अवधि भी इस नई सजा में काउंट की जाएगी.

आपको बता दें कि लालू प्रसाद के अधिवक्ता ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट के सामने लालू प्रसाद की उम्र और बीमारी को भी आधार बनाया था. साथ ही बताया था कि लालू प्रसाद कई तरह की बीमारियों से भी ग्रसित हैं. ऐसे में उन्होंने कम से कम सजा की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने लालू प्रसाद को 5 साल की सजा सुनाई.

लालू प्रसाद फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में एक कैदी के रूप में अपना इलाज करा रहे हैं. जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुई है. अब देखना ये है कि लालू प्रसाद को हाईकोर्ट से जमानत कब मिल पाती है और निचली अदालत के जिस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. उससे लालू प्रसाद को कितनी राहत मिल पाती है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: Lalu Yadav, Lalu yadav in Jail, लालू यादव न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here