
[ad_1]
मधेपुरा. इन दिनों बिहार में नौकरशाहों की बदजुबानी चर्चा में है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिहार में नौकरशाही सच में बेलगाम है? ऐसा आरोप तो विपक्षी लगाते थे. लेकिन, अब सत्ता पक्ष के विधायक भी न सिर्फ आरोप लगा रहे हैं, बल्कि सरकारी अधिकारी द्वारा मनमानी और जनता का पैसा लुटने की भी बात कह रहे हैं. ताजा मामला महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर मधेपुरा के सिंहेश्वर धाम में एक महीने तक लगने वाले सिंहेश्वर मेला का उद्घाटन के दौरान देखने को मिला.
सिंहेश्वर के स्थानीय राजद विधायक चंद्रहास चौपाल मेला में लगे पीआरडी के स्टॉल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इससे पहले डीएम मधेपुरा श्याम बिहारी मीणा मेला का उद्घाटन कर कर चुके थे. इसके साथ ही डीएम साहब, एसपी साहब अन्य स्टॉलों का फीता काट कर पीआरडी के स्टॉल को देखने पहुंचे. यहां विधायक जी जनता की पीड़ा कुछ अधिकारी को सुना रहे थे. लेकिन, डीएम वहां भी सुनना मुनासिब नहीं समझा. सिंहेश्वर के राजद विधायक डीएम साहब, डीएम साहब… चिल्लाते रहे लेकिन डीएम श्याम बिहारी मीणा रुकना तो दूर मुड़कर देखे तक नहीं. इसके बाद भी विधायक चंद्रहास चौपाल बोलते रहे.
विधायक ने सीधा कहा कि फोन करते है तो डीएम बात तक नहीं करते, जब कॉल करते हैं तो डीएम रेस्पांन्स नहीं लेते है. निराश होकर विधायक यह भी कहते दिख रहे है कि जब अधिकारी हमारी ही नहीं सुनते हैं तो हमारा क्या काम? डीएम इस व्यवहार पर विधयक जी मीडिया के सामने फुट पड़े और कई आरोप जड़ दिए. इस सम्बन्ध में जब डीएम श्याम बिहारी मीणा से उनका पक्ष जानना चाहा तो वे कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिए.
उन्होंने बस इतना कहा यदि विधायक जी को कोई शिकायत है तो वे बात कर उसे दूर करेंगे. बता दें कि इससे पूर्व फोन नहीं उठाने का आरोप मधेपुरा सदर राजद विधयक और शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर भी लगा चुके हैं. उनका भी एक मौके पर कई बार फोन करने पर भी डीएम ने फोन नहीं उठाया था जिसकी शिकायत शिक्षा मंत्री ने सचिव से की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, मधेपुरा न्यूज, राजद नेता
पहले प्रकाशित : 19 फरवरी, 2023, 07:57 IST
[ad_2]
Source link