Home Bihar ठेकेदार को फंसाने के लिए महादलितों ने खुद लगाई घरों में आग, बिहार के वायरल वीडियो से बड़ा खुलासा

ठेकेदार को फंसाने के लिए महादलितों ने खुद लगाई घरों में आग, बिहार के वायरल वीडियो से बड़ा खुलासा

0
ठेकेदार को फंसाने के लिए महादलितों ने खुद लगाई घरों में आग, बिहार के वायरल वीडियो से बड़ा खुलासा

[ad_1]

Bihar Me Sc St Act Ka Farzi Case : बिहार के गया जिले में यूपी की तरह ही एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दो निर्दोषों को फर्जी एससीएसटी एक्ट केस में फंसाने की साजिश रची गई। ऊपर से पुलिस ने भी मामले की पूरी जांच किए बगैर पीड़ितों को ही गिरफ्तार कर लिया।

हाइलाइट्स

  • गया में ठेकेदार को फंसाने के लिए महादलितों ने खुद अपने कई घरों में लगाई आग
  • ठेकेदार को उल्टे आगजनी के केस में फंसाया
  • वीडियो सामने आने के बाद हुआ बड़ा खुलासा
  • वीडियो में महादलित खुद दिख रहे घरों में लगाते आग
बिप्लव कुमार, गया: जिले में चाकन्द थाना क्षेत्र का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें अपनी ही फूस की झोपड़ियों में महादलित आग लगाते दिख रहे हैं। ऐसा वे जानबूझकर कर रहे हैं, ताकि उनसे पैसे मांगने आए शख्स को वो झूठे केस में फंसाने में सफल हो सकें। इसमें वे सफल भी हुए, लेकिन वीडियो वायरल होते ही पूरी करतूत सामने आ गई। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार चाकंद थाना के रसलपुर गांव के रहने वाले नैतिक सिंह ईंट भट्टा का संचालन करते हैं। ईंट ढोने के लिए ट्रैक्टर के चालक रूप में रसलपुर भुईंटोली के वीरेंद्र मांझी और छोटू मांझी को रखा था। इसके अलावा कई महादलित वहां मजदूर के रुप में भी काम करते थे। कुछ दिनों से रसलपुर भुइयां टोली का वीरेंद्र मांझी और छोटू मांझी काम पर नहीं आ रहे थे।

ऐसे फंसाया ठेकेदार को
इसे लेकर नैतिक सिंह अपने कर्ज के रूप में दिए रुपए को मांगने रसलपुर भुइयां टोली पहुंचे। वहां पहुंचकर उसने जैसे ही कर्ज के दिए रुपए मांगे तो रसलपुर भुइयां टोली के लोग उनके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान ठेकेदार को जमकर पीटा गया और उन्हें जख्मी कर दिया गया। इसके बाद ईंट भट्ठे के मालिक को फंसाने के लिए महादलितों ने खुद अपनी ही फूस की झोपड़ियों में आग लगानी शुरू कर दी। आरोप है कि आग लगाने के दौरान ही महादलितों ने अपनी साजिश के बारे में बताना भी शुरू कर दिया। पीड़ित के मुताबिक वो कह रहे थे कि कोई नहीं बोलेगा कि आग हमने लगाई है।
उच्च जाति के व्यक्ति पर सिर्फ इसलिए केस नहीं दर्ज हो सकता क्योंकि उस पर SC/ST समुदाय के किसी सदस्य ने आरोप लगाया है: सुप्रीम कोर्ट
अब वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
इस वारदात को अंजाम देने के बाद उल्टे महादलित टोले से लोग चाकन्द थाना में गए और नैतिक सिंह और उनके भाई के खिलाफ मारपीट करने और झोपड़ियों में आग लगाने का केस दर्ज करा दिया। अंधेरगर्दी की हद देखिए कि पुलिस ने भी बिना जांच पड़ताल किए एससी- एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया। इसके बाद पीड़ित और घायल ईंट भट्ठे के मालिक नैतिक सिंह और उनके भाई विपुल कुमार को हिरासत में लेकर इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती करा दिया। फिलहाल नैतिक सिंह और विपुल कुमार का इलाज जेपीएन अस्पताल में चल रहा है। इधर इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद नैतिक सिंह के परिवार के लोग न्याय की मांग करते हुए गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच गए।
लगातार दर्ज हो रहे एससी-एसटी ऐक्ट के ‘फर्जी’ मुकदमे, तंग आकर पलायन को मजबूर हुए ग्रामीण
पीड़ित और उनके घरवालों ने की गहरी जांच की मांग
जेपीएन में भर्ती नैतिक सिंह ने बताया कि वायरल हुआ वीडियो पूरी घटना की हकीकत बयां कर रहा है। लेकिन फिर भी उन्हें पुलिस मुझे न्याय नहीं दे रही है। नैतिक और उनके घरवालों ने मांग की है कि इस मामले की जांच कर पुलिस उचित कार्रवाई करे, ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। वहीं एसएसपी कार्यालय पर पहुंची जिला परिषद सदस्य करिश्मा कुमारी ने बताया कि नैतिक सिंह के साथ जो घटना हुई है, वह गलत है। पुलिस को उन्हें न्याय दिलाना ही होगा। करिश्मा के मुताबिक वायरल वीडियो सब कुछ साफ बता रहा है कि सच क्या है। उधर थानेदार का कहना है कि दोनों तरफ से केस दर्ज किया गया है और तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
यूपी में 20 साल जेल में रहा था निर्दोष, अब सुप्रीम कोर्ट से गुहार- ऐसे पीड़ितों को मुआवजा के लिए बने गाइडलाइंस
SC-ST एक्ट का फिर दुरुपयोग
हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब किसी बेकसूर को फर्जी एससी-एसटी केस में फंसाया गया। यूपी के विष्णु तिवारी का मामला भी कुछ ऐसा ही था जब उनका पूरा जीवन ऐसे ही एक फर्जी मुकदमे के चलते बर्बाद हो गया और जिंदगी के 20 साल उन्होंने जेल में उस जुर्म की सजा काटी जो उन्होंने की ही नहीं थी। ऐसे में अब गया बिहार पुलिस के सामने भी यही चुनौती है कि वो मामले की तह तक जाए और दूध का दूध और पानी का पानी करे।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: चाकंद गया में महादलितों ने ठेकेदार पर दर्ज कराया फर्जी एससीएसटी का मामला, बेरहमी से पीटा भी
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here